Move to Jagran APP

Delhi Jewellery Showroom Robbery: ज्वेलरी शोरूम के पास तीन दुकानें छोड़कर बना है पुलिस बूथ, लेकिन नहीं लगी भनक

राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के भोगल स्थित उमराव सिंह ज्वैलर्स शोरूम (Umrao Singh Jewelers Showroom) में हुई चोरी में बाजार में सुरक्षा-व्यवस्था में कमी और पुलिस की लापरवाही एक विशेष वजह है। चोरी का शिकार हुए शोरूम से दो दुकानें छोड़कर एक पुलिस बूथ बना हुआ है लेकिन करोड़ों की लूट की भनक पुलिस कर्मचारियों बिल्कुल नहीं लगी।

By Rajneesh kumar pandeyEdited By: GeetarjunUpdated: Wed, 27 Sep 2023 06:44 PM (IST)
Hero Image
ज्वेलरी शोरूम के पास तीन दुकानें छोड़कर बना है पुलिस बूथ।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के भोगल स्थित उमराव सिंह ज्वैलर्स शोरूम (Umrao Singh Jewelers Showroom) में हुई चोरी में बाजार में सुरक्षा-व्यवस्था में कमी और पुलिस की लापरवाही एक विशेष वजह है। चोरी का शिकार हुए शोरूम से तीन दुकानें छोड़कर एक पुलिस बूथ बना हुआ है, लेकिन करोड़ों की लूट की भनक पुलिस कर्मचारियों बिल्कुल नहीं लगी।

पुलिस के इस मामले में अभी भी हाथ खाली हैं और आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस के अनुसार, 30 किलो सोने के आभूषण और 5 लाख नकदी चोरी होने की सूचना दी है।

ज्यादातर दुकानों के बाहर नहीं सीसीटीवी

भोगल स्थित उमराव सिंह ज्वैलर्स शोरूम समेत बाजार में मौजूद ज्यादातर दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं। ना ही वारदात के वक्त शोरूम की सुरक्षा के लिए कोई निजी सुरक्षा कर्मचारी तैनात किया गया था, जबकि शोरूम के अंदर जाते ही नौ कैमरे लगे हैं।

चोरों ने पहले बिजली आपूर्ति काटी

वहीं, वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों व स्ट्रांग रूम में लगे अलार्म की बिजली आपूर्ति भी काट दी थी। इसके चलते न तो अलार्म बजा और न ही सीसीटीवी फुटेज में कुछ सामने आया।

...तो रुक सकती थी चोरी की वारदात

यदि शोरूम के बाहर कोई सीसीटीवी कैमरा लगा होता या कोई निजी सुरक्षा कर्मचारी तैनात होता तो आरोपित न तो सीसीटीवी कैमरों व अलार्म की बिजली आपूर्ति को रोक पाते और न ही इतनी बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे पाते।

फिलहाल पुलिस शोरूम के आसपास मौजूद कुछ सरकारी सीसीटीवी इत्यादि की डीवीआर को कब्जे में लेकर चोरों की पहचान करने की कोशिश और मामले की जांच कर रही है।

स्ट्रांग रूम में तीन ओर से लगे थे 16 एमएम के सरिए

शोरूम के मालिक महावीर प्रसाद जैन ने बताया कि स्ट्रांग रूम में तीन तरफ से लोहे के 16 एमएम के सरिए लगे हुए थे। इन्हें तोड़ना या काटना काफी मुश्किल था। इसलिए चोरों ने चौथे ओर से स्ट्रांग रूम की दीवार को निशाना बनाया और इसे तोड़कर सारा सामान लेकर फरार हो गए।

फफक पड़े शोरूम के मालिक

शोरूम के मालिक यह कहते हुए फफक पड़े कि उनका काफी नुकसान हो चुका है। वह सामान अब वापस आएगा भी या नहीं, इसकी भी कोई जानकारी नहीं है।

क्यों नहीं रखा सुरक्षा कर्मचारी?

वहीं, दुकान में सुरक्षा कर्मचारी न रखे जाने के बारे में पूछने पर दुकान के मालिक भावुक हो गए और कहा कि हमारे देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनके सुरक्षाकर्मचारी ने मार दिया था। क्या गारंटी है कि सुरक्षा कर्मचारी होता तो उस पर भरोसा किया जा सकता था। जो नुकसान होना था, वह हो चुका है।

शोरूम के सामने के मार्ग को बैरिकेडिंग कर प्रवेश किया सीमित

पुलिस ने शोरूम के सामने मौजूद सेंट्रल रोड भोगल मार्ग पर दोनों ओर बैरिकेडिंग कर इस मार्ग पर लोगों का प्रवेश सीमित कर दिया है। इसके साथ ही बुधवार को शोरूम में व आसपास पुलिस विभिन्न तरीके की जांच व पूछताछ करते हुए भी दिखाई दी।

25 करोड़ की हुई चोरी

चोरों ने दक्षिणी पश्चिमी जिले के जंगपुरा स्थित भोगल इलाके में एक ज्वेलरी के शोरूम में 25 करोड़ की चोरी कर ली। बदमाश शोरूम के स्ट्रांग रूम की दीवार में बड़ा छेद कर अंदर घुसे और आभूषण, हीरे व नकदी चोरी कर ले गए। जब मंगलवार को शोरूम खोला गया तो वारदात का पता चला। इसकी सूचना मिलते ही निजामुद्दीन थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

ये भी पढ़ें- बदमाशों के आगे दिल्ली पुलिस पस्त, एक और ज्वेलरी शॉप में बड़ी लूट; 50 लाख के गहने लूटकर फायरिंग कर भागे आरोपी

शोरूम खोला तो अंदर भरी थी धूल ही धूल

मालिक शोरूम के मालिक संजीव जैन ने बताया कि उन्होंने रविवार रात को आठ बजे शोरूम बंद किया था। सोमवार को बाजार का साप्ताहिक अवकाश होता है। जब उन्होंने सुबह करीब 10:30 बजे शोरूम खोला तो उसके अंदर धूल ही धूल भरी थी। अंदर जाकर देखा तो सीढ़ियों की तरफ से स्ट्रांग रूम की दीवार में छेद कर रखा था। स्ट्रांग रूम से करीब 20 से 25 करोड़ रुपये के आभूषण गायब थे। पुलिस को शक है कि चोरों ने रविवार रात को वारदात को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें- Delhi CM Bungalow Renovation: सीएम के सरकारी बंगले के नवीनीकरण में हुए खर्चे की जांच करेगी CBI, दर्ज किया केस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।