Delhi Jewellery Showroom Robbery: ज्वेलरी शोरूम के पास तीन दुकानें छोड़कर बना है पुलिस बूथ, लेकिन नहीं लगी भनक
राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के भोगल स्थित उमराव सिंह ज्वैलर्स शोरूम (Umrao Singh Jewelers Showroom) में हुई चोरी में बाजार में सुरक्षा-व्यवस्था में कमी और पुलिस की लापरवाही एक विशेष वजह है। चोरी का शिकार हुए शोरूम से दो दुकानें छोड़कर एक पुलिस बूथ बना हुआ है लेकिन करोड़ों की लूट की भनक पुलिस कर्मचारियों बिल्कुल नहीं लगी।
By Rajneesh kumar pandeyEdited By: GeetarjunUpdated: Wed, 27 Sep 2023 06:44 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के भोगल स्थित उमराव सिंह ज्वैलर्स शोरूम (Umrao Singh Jewelers Showroom) में हुई चोरी में बाजार में सुरक्षा-व्यवस्था में कमी और पुलिस की लापरवाही एक विशेष वजह है। चोरी का शिकार हुए शोरूम से तीन दुकानें छोड़कर एक पुलिस बूथ बना हुआ है, लेकिन करोड़ों की लूट की भनक पुलिस कर्मचारियों बिल्कुल नहीं लगी।
पुलिस के इस मामले में अभी भी हाथ खाली हैं और आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस के अनुसार, 30 किलो सोने के आभूषण और 5 लाख नकदी चोरी होने की सूचना दी है।
ज्यादातर दुकानों के बाहर नहीं सीसीटीवी
भोगल स्थित उमराव सिंह ज्वैलर्स शोरूम समेत बाजार में मौजूद ज्यादातर दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं। ना ही वारदात के वक्त शोरूम की सुरक्षा के लिए कोई निजी सुरक्षा कर्मचारी तैनात किया गया था, जबकि शोरूम के अंदर जाते ही नौ कैमरे लगे हैं।
चोरों ने पहले बिजली आपूर्ति काटी
वहीं, वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों व स्ट्रांग रूम में लगे अलार्म की बिजली आपूर्ति भी काट दी थी। इसके चलते न तो अलार्म बजा और न ही सीसीटीवी फुटेज में कुछ सामने आया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।