Showroom Robbery: दिल्ली पुलिस पर खड़े हो रहे सवाल, दीवार तोड़कर 25 करोड़ की चोरी करके कैसे निकल गए चोर
घुसकर स्ट्रांग रूम की दीवार में छेदकर लॉकरों से 25 करोड़ से अधिक के जेवरात चोरी की वारदात ने राजधानी की पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर निकल गए और पुलिस को खबर तक नहीं हुई। भोगल में रात्रि गश्त कर रहे पुलिस वाले कहां थे।
By Rakesh Kumar SinghEdited By: GeetarjunUpdated: Tue, 26 Sep 2023 11:53 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। घुसकर स्ट्रांग रूम की दीवार में छेदकर लॉकरों से 25 करोड़ से अधिक के जेवरात चोरी की वारदात ने राजधानी की पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर निकल गए और पुलिस को खबर तक नहीं हुई।
भोगल में रात्रि गश्त कर रहे पुलिस वाले कहां थे। आसपास के दुकानदार सवाल उठा रहे हैं। हर वारदात के बाद ही पुलिस हरकत में आती है। उससे पहले सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध नहीं किए जाते।
हर दिन होती हैं चोरियां
राजधानी में अमूनन हर दिन रात के समय छोटी बड़ी कई चोरियां होती हैं, जिससे राजधानी की कानून-व्यवस्था बेहतर नहीं माना जा सकता है। लोगों की मानें तो राजधानी की सड़कों, बाजारों व आवासीय कॉलोनियों में रात के समय पुलिसकर्मी न के बराबर गश्त करते दिखाई देते हैं।
चोरी आसानी से कर लेते हैं रेकी
पुलिस की मुस्तैदी न देखकर चोर रेकी करने के बाद आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। सड़कों पर पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी बढाने के केवल दावे ही किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां करती है। बीट प्रणाली पुलिस की रीढ़ ही हड्डी मानी जाती है। लेकिन, यह सब भी केवल कागजों तक ही सिमट कर रह गया है।दिल्ली पुलिस में संख्या बल की भारी कमी
ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली की जनसंख्या के अनुरूप पुलिस में संख्या बल की भारी कमी है। बीटों में थानाध्यक्ष उन्हीं कर्मियों की तैनाती करते हैं जो उन्हें मोटी कमाई करके दे सके। इस तरह की व्यवस्था व मॉनिटरिंग की कमी के कारण राजधानी में आए दिन चोरियां होती हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।