Move to Jagran APP

Delhi JNU: जेएनयू के हॉस्टल निर्माण में लगे श्रमिकों को लंबे समय से नहीं मिला वेतन? AISA ने लगाया ये आरोप

वाम समर्थित छात्र संगठन ने मंगलवार को आरोप लगाया कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने छात्रावास की इमारत के निर्माण में लगे संविदा कर्मचारियों को कुछ महीने का वेतन नहीं दिया है। इस आरोप को लेकर जेएनयू प्रशासन की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

By AgencyEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Tue, 04 Apr 2023 07:43 PM (IST)
Hero Image
JNU के छात्रावास की इमारत का निर्माण करने वाले कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन
नई दिल्ली, पीटीआई। वाम समर्थित छात्र संगठन ने मंगलवार को आरोप लगाया कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने छात्रावास की इमारत के निर्माण में लगे संविदा कर्मचारियों को कुछ महीने का वेतन नहीं दिया है। इस आरोप को लेकर जेएनयू प्रशासन की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने कहा कि मजदूरी का भुगतान नहीं होने के कारण मजदूरों ने निर्माण कार्य रोक दिया है।

लाखों रुपये है बकाया

AISA ने कहा, ''जेएनयू में छात्रावास का निर्माण करने वाले कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों को 2-3 महीने के लिए भुगतान नहीं किया गया है। लाखों रुपए का बकाया है।'' साथ ही AISA ने एक बयान में आरोप लगाया कि दैनिक मजदूरी कार्यकर्ताओं, छोटे ठेकेदारों, टाइल श्रमिकों, इलेक्ट्रिशियनों, क्रेन श्रमिकों और अन्य को भुगतान लंबित है।उन्होंने कहा कि नया छात्रावास विश्वविद्यालय में एकोमोडेशन के संकट को दूर करने में मदद करेगा।

देरी से भुगतान करने की डाली आदत

इसके अलावा संगठन की ओर से कहा गया कि महीनों से वेतन में देरी हो रही है, और जब भी कार्यकर्ता आवाज उठाते हैं, उन्हें धमकी दी जाती है। AISA इस परिसर में संविदा श्रमिकों के संघर्ष का अभिन्न हिस्सा रहा है। साथ ही AISA ने दावा किया कि पिछले कुछ वर्षों से जेएनयू प्रशासन ने श्रमिकों को भुगतान में देरी करने की आदत डाल ली है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।