Kanjhawala Case: हादसे के बाद उठने की कोशिश में कार में फंसी थी युवती, अगर ऐसा किया होता तो बच सकती थी जान
Kanjhawala Death Case ताजा मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया कि घटना में एक नया तथ्य सामने आया है जिसके अनुसार घटना के वक्त मृतका के साथ एक और लड़की थी। उसे कोई चोट नहीं आई थी और वो हादसे के बाद उठ कर वहां से चली गई थी।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Tue, 03 Jan 2023 01:15 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। देशभर में राजधानी को शर्मसार करने वाली सुल्तानपुरी की घटना में वाहन की तेज गति के साथ ही चालक की अमानवीयता भी सामने आई है। दरअसल, हादसे के बाद कार के सामने आई युवती ने उठने का प्रयास किया था, लेकिन आरोपितों के कार नहीं रोकने की वजह से वह दोबारा चपेट में आ गई।
इस बीच भी युवती ने खुद को बचाने के लिए संघर्ष किया और कार के आगे का हिस्सा पकड़ लिया, लेकिन आरोपित कार को दौड़ाते रहे। इससे युवती की जींस कार के बोनट और पहियों के बीच किसी हिस्से में फंस गई और कुछ ही देर में उसकी जान चली गई। यह बात पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आई है।
इससे पहले सोमवार को विशेष आयुक्त कानून व्यवस्था सागर प्रीत हुड्डा ने मुख्यालय में पत्रकार वार्ता कर घटना की जानकारी दी थी। पुलिस के मुताबिक सुल्तानपुर में संकरी सड़क पर सामने से आ रही स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारने के बाद युवती को आरोपितों ने करीब 10 से 12 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए। इसके बाद कंझावला में एक यू टर्न लेने के दौरान युवती का शव नीचे जमीन पर गिर गया। इसके बाद कार सवार पांचों आरोपित मौके से फरार हो गए। घटना के दौरान कार में बैठे सभी पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शव देखकर कांप गई रूह
सुल्तानपुरी हादसे में मरने वाली युवती के शव को लोक नायक अस्पताल में देखकर डाक्टरों तक की रूह कांप गई। उनका कहना था कि इससे पहले उन्होंने किसी हादसे में मरने वाले का शव इस तरह का नहीं देखा है। शव की स्थिति ऐसी थी कि उसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। मेडिकल वेलफेयर की टीम के हिस्सा दुष्यंत ने बताया कि युवती का आधा सिर, दोनों पैर और करीब आधा शरीर सड़क पर रगड़ने के कारण गायब हो गया था।मुरथल जाने के भी नहीं मिले साक्ष्य
घटना को लेकर आरोपित लगातार पुलिस को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने अब तक घटना की सही जानकारी पुलिस को नहीं दी है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपितों ने मुरथल जाने की बात कही थी, लेकिन पुलिस को अब तक की जांच में उनके मुरथल जाने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। ऐसे में पुलिस आरोपितों के बयान पर भी अब ज्यादा भरोसा नहीं कर पा रही है। ऐसे में पुलिस अब साक्ष्यों के आधार पर घटना की टाइमलाइन बनाकर सच्चाई का पता लगाने का प्रयास करेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।