Delhi Horror Incident: कंझावला मौत मामले में जानिए अब तक का अपडेट, गृह मंत्रालय भी सख्त; शव का हुआ पोस्टमार्टम
Kanjhawala Death दिल्ली के कंझावला में सामने आई डरावनी घटना से हर कोई हैरान है। 12 किमी तक कार से घिसटती 20 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं जिन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
By GeetarjunEdited By: GeetarjunUpdated: Tue, 03 Jan 2023 05:33 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के कंझावला में सामने आई डरावनी घटना से हर कोई हैरान है। 12 किमी तक कार से घिसटती 20 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। कार से शव को घसीटने से शरीर के कई हिस्से अलग-अलग हो गए थे। शव में खून भी नहीं बचा था। हड्डियां लगभग चकनाचूर हो गईं थी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। कार के नीचे युवती फंसी हुई है, जिसकी मौत हो गई। शव 12 किमी तक घसीटा गया है। शव का पोस्टमार्टम भी हो गया है, जिसकी रिपोर्ट जल्दी ही आएगी। साथ ही गृह मंत्रालय ने भी पुलिस कमिश्नर से मामले में रिपोर्ट मांगी है।
यह पढ़कर ही रूह कांप जाए। आरोपियों ने कार को चार किमी हिस्से में कई बार घुमाया था, कार की स्पीड भी काफी धीमी थी। शव कई टुकड़ों में बंट गया था। युवती के दोनों हाथ-पैर, सिर व शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह से कटकर अलग हो गए। छाती और अन्य अंगों के चिथड़े उड़ गए। शरीर कंकाल जैसा तब्दील हो गया। मृतका की मां ने बताया कि बेटी सर्दी में बहुत सारे कपड़े पहनकर निकली थी, लेकिन तन पर एक भी कपड़ा नहीं बचा था।
मां ने कहा कि पुलिस ने उन्हें बताया कि अगर युवती से दुष्कर्म होने अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि होती है, दुष्कर्म की धारा भी जोड़ी जाएगी। उन्होंने बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई है। खबर में पढ़ें अब तक का पूरा अपडेट-
ये भी पढ़ें- दिल्ली हिट एंड रन केस: कोर्ट ने सभी आरोपितों को 3 दिन की रिमांड पर भेजा, CM केजरीवाल ने की फांसी देने की मांग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।मामले में अब तक क्या-क्या हुआ
- नए साल के दिन रविवार तड़के 3.24 बजे रोहिणी जिले के कंझावला थाने को ग्रे कलर की बलेनो कार के नीचे शव के फंसे होने की सूचना मिली। कार कुतुबगढ़ की तरफ जा रही थी।
- पुलिस ने कॉलर से कार नंबर पूछा और फिर पिकेट पुलिस को सूचना दी।
- तड़के 4.11 बजे कंझावला पुलिस को एक और सूचना मिली कि कंझावला में सड़क पर एक युवती का कंकाल पड़ा हुआ है।
- क्राइम टीम और फोरेंसिंक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर संजय गांधी अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया। साथ ही घटनास्थल से सैंपर इकट्ठे किए।
- दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और तुरंत जांच शुरू कर दी और कार का पता कर उसे बरामद कर लिया।
- कार मालिक ने बताया कि उसकी कार उसका दोस्त ले गया है।
- पुलिस की टीम ने कार में सवार पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके नाम मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्णन और मिथुन हैं।
- आरोपी नशे में धुत्त थे, कार में तेज गाना बजा रहे थे। उनकी कार स्कूटी सवार युवती से सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में भिड़ गई थी।
- इसके बाद युवती कार के नीचे फंस गई। पुलिस को आरोपियों ने बताया कि वह नशे में थे, उन्हें नहीं पता था कि युवती कार के नीचे फंसी हुई है।
- पुलिस ने युवती की स्कूटी भी बरामद कर ली।
- दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को समन जारी किया।
- सोमवार सुबह दिल्ली के मुख्यमत्री और उपराज्यपाल का बयान आया।
- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक घटना है, आरोपियों को फांसी होनी चाहिए।
- एलजी विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि कंझावला-सुल्तानपुरी में हुए अमानवीय अपराध से मेरा सिर शर्म से झुक गया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की राक्षसी संवेदनहीनता से स्तब्ध हूं।
- सुबह परिजनों के साथ लोगों और AAP कार्यकर्ताओं ने सुल्तानपुरी थाने में प्रदर्शन किया।
- मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें साफ दिख रहा है कि शव कार के नीचे फंसी हुई है।
- पुलिस ने एफआईआर में आईपीसी की धारा 304 भी जोड़ी गई है, ताकि आरोपित को आसानी से जमानत न मिले।
- पुलिस ने आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
- मामले की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया। आगे की रिपोर्ट के आधार पर मामले की कार्रवाई की जाएगी।
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही एफएसएल की टीम उस इलाके में पहुंची, जहां घटना हुई थी।
- करीब सात बजे तक शव का पोस्टमार्टम हो गया। तीन डॉक्टरों के पैन ने शव का पोस्टमार्टम किया, शव देख डॉक्टरों की रूह कांप गई।
- पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पुलिस को जल्दी ही सौंप दी जाएगी, इसके बाद पूरे मामले में खुलासा होगा।
- मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा से बात कर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की और मामले की आला अधिकारियों से जांच करवा विस्तृत रिपोर्ट जल्द सौंपने को कहा है।
- गृहमंत्री के निर्देश पर संजय अरोड़ा ने विशेष आयुक्त आर्थिक अपराध शाखा शालिनी सिंह को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है।
- पुलिस आयुक्त को यह पता लगाने के लिए भी कहा है कि क्या पुलिस की ओर से कोई चूक अथवा लापरवाही हुई है।
- एफआईआर में आरोपित अमित और दीपक ने कबूला है कि उन्होंने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारी है। दोनों ने यह भी बताया था कि हादसे के दौरान वह शराब के नशे में थे।
- फोरेंसिक की दो टीमों ने पांच घंटे तक घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। सूत्रों के मुताबिक आरोपितों की कार से शराब की बदबू आ रही थी।
- कार से शराब की बोतल या फिर अन्य सामान नहीं मिले हैं। पुलिस ने आरोपितों के खून के नमूने फोरेंसिक टीम को सौंप दिए हैं।
- एफएसएल एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट पुलिस को सौंप देगी।