दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में जनरल ड्यूटी मेडिकल अफसरों की होगी नियुक्ति, LG की मंजूरी
दिल्ली के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में 232 जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) की नियुक्ति को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंजूरी दे दी है। यूपीएससी द्वारा नियुक्त इन डॉक्टरों की तैनाती एनसीएसएसए के माध्यम से की जाएगी। इनकी नियुक्ति से स्थायी डॉक्टरों की नियुक्ति में हो रही देरी और संविदा के आधार पर नियुक्तियों पर ध्यान केंद्रित करने से उत्पन्न स्थिति से राहत मिलेगी।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi LG VK Saxena) ने दिल्ली सरकार के विभिन्न अस्पतालों में उनके रिक्त पदों के अनुसार 232 जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO-Doctors) की तैनाती को मंजूरी दे दी है। इन डॉक्टरों की नियुक्ति यूपीएससी (UPSC) से की गई थी, जोकि सक्सेना द्वारा उपराज्यपाल का पदभार संभालने के बाद इन पदों को भरने के लिए किए गए ठोस प्रयासों और उनके दिए निर्देशों का परिणाम हैं।
ग्रुप 'ए' अधिकारियों के रूप में नियुक्त इन अधिकारियों की पोस्टिंग एनसीएसएसए (NCSSA) के माध्यम से की गई है और इन्हें लोक नायक, राजा हरीश चंद्र, लाल बहादुर शास्त्री, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों और विभिन्न CDMO कार्यालयों में तैनात किया जाएगा।उम्मीद है कि इन नियुक्तियों से स्थायी डॉक्टरों की नियुक्ति में पिछले कई वर्षों से हो रही अत्यधिक देरी और आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा एडहॉक तरीके से संविदा के आधार पर नियुक्तियों पर ध्यान केंद्रित करने से जो स्थिति उत्पन्न हुई थी, उससे राहत मिलेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।