Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दिल्ली सिख दंगा मामले में 12 हत्यारोपियों को किया बरी, LG ने हाईकोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की दी मंजूरी

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अभियोजन पक्ष को 1984 के सिख विरोधी दंगों से संबंधित मामले में 12 हत्या के आरोपियों को बरी करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने की अनुमति दे दी है। एलजी कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है। मामले में पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके में 8 लोग मारे गए थे और एक घायल हो गया था।

By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Sat, 28 Oct 2023 05:01 PM (IST)
Hero Image
सिख दंगा मामले में 12 हत्यारोपियों को किया बरी, LG ने हाईकोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की दी मंजूरी

एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अभियोजन पक्ष को 1984 के सिख विरोधी दंगों से संबंधित मामले में 12 हत्या के आरोपियों को बरी करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने की अनुमति दे दी है। एलजी कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि उस मामले में पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके में 8 लोग मारे गए थे और एक घायल हो गया था।

एलजी कार्यालय के अनुसार, 9 अगस्त, 2023 के फैसले को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दायर करने के गृह विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिसके द्वारा सभी आरोपियों को बरी करने के ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील खारिज कर दी गई थी।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर