G20 सम्मेलन की तैयारियों के दौरान LG को क्यों आते थे सपने? NDMC कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देते समय किया खुलासा
जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली को सजाने-संवारने के शिल्पकार उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दावा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी अब मात्र दो दिन की तैयारी में जी-20 जैसे किसी भी बड़े आयोजन की मेजबानी को तैयार है। उनके अनुसार दो माह में इतनी तैयारियां की गई है सड़क व फुटपाथों की मरम्मत व निर्माण हरियाली फव्वारे मूर्तियां व प्रकाश समेत ऐसी व्यवस्थाएं कर दी गई है।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Thu, 14 Sep 2023 10:55 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। G20 Summit in Delhi: जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली को सजाने-संवारने के शिल्पकार उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दावा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी अब मात्र दो दिन की तैयारी में जी-20 जैसे किसी भी बड़े आयोजन की मेजबानी को तैयार है।
उनके अनुसार दो माह में इतनी तैयारियां की गई है सड़क व फुटपाथों की मरम्मत व निर्माण, हरियाली, फव्वारे, मूर्तियां व प्रकाश समेत ऐसी व्यवस्थाएं कर दी गई है। जिससे किसी भी आयोजन के लिए अब पहले से तैयारियों की आवश्यकता नहीं है, लेकिन जरूरी है कि जो नई व्यवस्थाएं की गई है, उसे बरकरार रखा जाए और उसकी सही से देखभाल हो।
वह तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित एनडीएमसी कर्मचारी अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
कर्मचारियों को दिया गया प्रशस्तिपत्र
इस समारोह में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान तैयारियों में विशेष योगदान देने वाले 28 कर्मचारियों को प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया। इस मौके पर कुछ कर्मचारियों ने अपने अनुभव सुनाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।