Mohalla Clinic: मुश्किल में केजरीवाल सरकार, एक और मामले में उपराज्यपाल ने दिए CBI जांच के आदेश
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना इन दिनों केजरीवाल सरकार के खिलाफ एक्शन मोड में चल रहे हैं। एलजी एक के बाद एक मामले में सरकार के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश कर रहे हैं। एलजी वीके सक्सेना ने अब आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक में अदृश्य मरीज द्वारा नकली लैब टेस्ट कराने के मामले में केंद्रीय एजेंसी से जांच करने की सिफारिश की है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना इन दिनों केजरीवाल सरकार के खिलाफ एक्शन मोड में चल रहे हैं। एलजी एक के बाद एक मामले में सरकार के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश कर रहे हैं।
नकली दवा और वन विभाग मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद अब एलजी वीके सक्सेना ने अब आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक में 'अदृश्य मरीज द्वारा नकली लैब टेस्ट' कराने के मामले में केंद्रीय एजेंसी से जांच करने की सिफारिश की है।
एलजी ने अपनी सिफारिशी खत में लिखा है कि मोहल्ला क्लीनिकों में नकली लैब टेस्ट हो रहे हैं। इसके लिए नकली या जो मोबाइल नंबर मौजूद ही नहीं हैं उन्हें दर्ज करा कर मरीजों की एंट्री दिखाई जा रही है।
जांच रिपोर्ट में सामने आई ये बात
आम आदमी मोहल्ला क्लीनिकों में भारी अनियमितताएं मिली हैं जिसका खुलासा स्वास्थ्य विभाग की एक जांच रिपोर्ट में हुआ है।रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाहदरा, उत्तर पूर्वी और दक्षिणी पश्चिमी जिले के मोहल्ला क्लीनिकों में डॉक्टर नहीं आते।
स्टाफ दे रहा मरीजों को दवा
इनकी हाजिरी प्री रिकॉर्डेड वीडियो से लगाते हुए पाया गया है। इनकी अनुपस्थिति में मोहल्ला क्लीनिकों का स्टाफ मरीजों को दवा दे रहा है।इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर और मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। एफआईआर की भी सिफारिश की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।