Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भ्रष्टाचार मामले में LG वीके सक्सेना का तगड़ा एक्शन, डीडीए के ASO पर गिरी गाज

    Updated: Tue, 30 Sep 2025 04:11 PM (IST)

    दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भ्रष्टाचार के आरोप में डीडीए के सहायक सचिव की सेवा समाप्त कर दी है। यह कार्रवाई वर्ष 2020 में सफदरजंग एन्क्लेव में भूमि आवंटन मामले में की गई है। इसी मामले में इस साल की शुरुआत में उपराज्यपाल ने डीडीए के एक सहायक निदेशक को भी बर्खास्त किया था।

    Hero Image
    उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भ्रष्टाचार के आरोप में डीडीए के सहायक सचिव की सेवा समाप्त कर दी।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दक्षिणी दिल्ली के पाश इलाके सफदरजंग एन्क्लेव में भूमि आवंटन मामले में भ्रष्टाचार के आरोपित दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के एक अधिकारी (सहायक सचिव) को बर्खास्त कर दिया है। 

    बताया गया कि इस साल की शुरुआत में इसी मामले में बर्खास्त किए गए एक सहायक निदेशक के बाद यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। यह कार्रवाई अधिकारियों की बाहरी लोगों के साथ मिलीभगत और गलत इरादे का संकेत देती है, जिसके बाद एलजी ने दंडित किए गए अन्य कर्मचारियों की सजा की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनिवास के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह उसी मामले में तीसरी बर्खास्तगी है, जिसमें दिल्ली सरकार के भूमि एवं भवन विभाग ने लगभग 40 साल पहले डीडीए से जांच की सिफारिश की थी। अधिकारियों ने आगे कहा, भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करने का एक और उदाहरण पेश करते हुए और डीडीए के दोषी कर्मचारियों को एक और कड़ा संकेत देते हुए एलजी ने बर्खास्तगी का दंड लगाया है। 

    यह भी पढ़ें- जिस सीआर पार्क के दुर्गा पंडाल में PM मोदी आज करेंगे पूजा, क्या है वहां का इतिहास?

    उन्होंने डीडीए से इस मामले में एक अन्य कर्मचारी को दी गई सजा पर पुनर्विचार करने को भी कहा है। उन्होंने बताया कि आरोपों के अनुसार, बर्खास्त अधिकारी ने मामले की जांच में लापरवाही बरती और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सफदरजंग एन्क्लेव में लाभार्थी की मिलीभगत से जाली दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों रुपये की जमीन आवंटित की थी।