Move to Jagran APP

Delhi: एलजी ने 'रेड लाइट आन गाड़ी आफ' अभियान की फाइल CM केजरीवाल को वापस भेजी, पुनर्विचार करने को कहा

दिल्ली सरकार की ओर से प्रस्तावित रेड लाइट आन गाड़ी आफ (Red Light On Gaddi Off) अभियान की फाइल को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास वापस भेज दिया है। एलजी ने प्रस्ताव पर पुनर्विचार करने को कहा है।

By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Sat, 29 Oct 2022 05:28 PM (IST)
Hero Image
एलजी ने रेड लाइट आन गाड़ी आफ अभियान की फाइल सीएम केजरीवाल को वापस भेजी, पुनर्विचार करने को कहा
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली सरकार की ओर से प्रस्तावित रेड लाइट आन गाड़ी आफ (Red Light On Gaddi Off) अभियान की फाइल को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास वापस भेज दिया है। एलजी ने प्रस्ताव पर पुनर्विचार करने को कहा है।

एलजी ने अभियान के प्रभाव की कोई इंपैक्ट असेसमेंट स्टडी या डेटा फाइल में मुहैया नहीं कराए जाने की बात भी कही। उपराज्यपाल ने पर्यावरण मंत्री की बयानबाजी पर भी आपत्ति जताई है। एलजी का कहना है कि यह साबित करने के लिए फाइल में कुछ भी नहीं है कि ये अभियान वायु प्रदूषण के खिलाफ प्रभावी है। यह केवल नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को गंभीर स्वास्थ्य और शारीरिक जोखिम में डालता है।

क्या है 'रेड लाइट आन गाड़ी आफ'?

दिल्ली सरकार का कहना है कि ट्रैफिक लाइट में जब रेड लाइट (लाल बत्ती) चालू होती है और ट्रैफिक रुक जाता है तो सभी वाहन चालकों को अपने वाहन बंद कर लेने चाहिए, ताकि प्रदूषण से लड़ने में मदद मिल सके।

अभियान को लेकर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल फिर आमने-सामने

गुरुवार को केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय ने उपराज्यपाल और भाजपा पर दिल्ली सरकार की ओर से प्रस्तावित रेड लाइट आन गाड़ी आप अभियान को जानबूझकर रोकने का आरोप लगाया। अब एलजी हाउस से इसपर प्रतिक्रिया आई है, जिसमें कहा गया है कि आप मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली की जनता से झूठ बोला है।

ये भी पढ़ें- Delhi Metro Timing Change: रन फोर यूनिटी के चलते दिल्ली मेट्रो का समय बदला, जानिए क्या रहेगी टाइमिंग

एलजी ने लगाया AAP पर झूठ बोलने का आरोप

एलजी हाउस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एलजी की ओर से कहा गया कि आप मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली की जनता से झूठ बोला कि 28 अक्टूबर से गाडी आफ पर रेड लाइट अभियान शुरू करने की योजना थी। उपराज्यपाल की ओर से कहा गया कि सीएम केजरीवाल ने एलजी की मंजूरी के लिए जो फाइल भेजी है उसमें योजना को लागू करने के लिए 31 अक्टूबर की तारीख का स्पष्ट उल्लेख है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।