Delhi LG vs CM: गंदगी को लेकर एलजी के सवाल पर भड़के केजरीवाल, कहा- विपक्ष की भूमिका निभा रहे
उप राज्यपाल संगम विहार इलाके में लोगों के अनुरोध पर पहुंचे थे और वहां की समस्याओं को देखकर चिंता जाहिर कते हुए एक्स पर स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने नौ साल में जनता से सिर्फ मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वादे किए है लेकिन यदि संगम विहार इलाके में देखा जाए बीस लाख लोगों नरकीय जीवन जीने को मजबूर है।
राज्य ब्यूरो, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में एलजी वी के सक्सेना द्वारा संगम विहार कालोनी में दाैरे के बाद किए गए पोस्ट को लेकर एलजी और सीएम मंगलवार को आमने सामने आ गए। उपराज्यपाल सक्सेना द्वारा लोगों को बुनियादी सार्वजनिक सुविधाओं से वंचित करने के लिए दिल्ली सरकार की आलोचना के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एलजी सक्सेना विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए मजबूर हैं।
एलजी की पोस्ट पर भड़के केजरीवाल
दरअसल एलजी के संगम विहार का दौरा करने के बाद की गई पोस्ट पर सीएम केजरीवाल भड़क गए। इससे पहले एलजी ने अपनी पोस्ट में कहा कि नौ साल बाद भी क्षेत्र में रहने वाले 20 लाख से अधिक लोग बदतर जीवन जीने को मजबूर हैं और कहा कि देश कल्पना नहीं कर सकता कि भारत की राजधानी में बजबजाती नालियां, कूड़े के ढेर और बदबूदार सीवर के पानी से भरी सड़कें होंगी।
उपराज्यपाल संगम विहार से पहले किराड़ी और बुराड़ी इलाकों के दौरे कर भी वहां की समस्याओं को लेकर दिल्ली सरकार की आलोचना कर चुके हैं। दरअसल एलजी वी के सक्सेना ने मंगलवार को इंटरनेट मीडिया मंच एक्स पर फोटो के साथ अपनी पोस्ट में कहा कि मैं स्थानीय निवासियों के अनुरोध पर सोमवार को संगम विहार गया था। नौ साल की कठिनाइयों के बावजूद क्षेत्र में रहने वाले 20 लाख से अधिक लोग ऐसा जीवन जीने को मजबूर हैं जहां वे बुनियादी सार्वजनिक सुविधाओं से वंचित हैं।
एलजी ने मुख्यमंत्री से की अपील
वहां सड़कें नहीं हैं। कोई सीवर नहीं, कचरा निपटान की व्यवस्था नहीं है। अपनी पोस्ट में कुछ तस्वीरें संलग्न करते हुए सक्सेना ने कहा कि बिजली के तार बेतरतीब ढंग से लटके हुए हैं जो खतरनाक हैं, उन्होंने कहा कि उनके सामने एक रिक्शा पलट गया और एक महिला घायल हो गई। उन्होंने लिखा कि देश कल्पना नहीं कर सकता कि भारत की राजधानी में बजबजाती नालियां, कूड़े के ढेर और बदबूदार सीवर के पानी से भरी सड़कें होंगी।
सभी संबंधित विभाग पूरी तरह से दिल्ली सरकार के अधीन हैं और एमसीडी भी आपके अधीन है। एलजी ने कहा कि मुख्यमंत्री से वहां की समस्याओं पर ध्यान देने के लिए कहा। इससे पहले एलजी किराड़ी और बुराड़ी इलाकों का भी दौरा कर चुके हैं। एलजी की पोस्ट से नाराज केजरीवाल ने एलजी को जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव को अगले सात दिनों के भीतर उनके द्वारा बताई गई सभी क्षेत्रों की कमियों को दूर करने का आदेश दिया है।
केजरीवाल ने पोस्ट किया कि मैं मुख्य सचिव को सात दिनों के भीतर इन सभी कमियों को दूर करने का आदेश दे रहा हूं। आप जो काम कर रहे हैं वह विपक्ष को करना चाहिए था। विपक्ष का काम सत्ता पक्ष की कमियों को उजागर करना है। उन्होंने लिखा कि दुर्भाग्य से, आज विपक्ष (भाजपा) के सभी सात सांसद राजनीति से संन्यास लेने में व्यस्त हैं और आठ विधायक गहरी नींद में सो रहे हैं। यही कारण है कि पिछले 26 वर्षों से दिल्ली की सत्ता भाजपा से दूर है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।