Delhi Politics: भाजपा का मनीष सिसोदिया को चैलेंज, 'सच बोल रहे हो तो कराओ नार्को टेस्ट वरना बोलो सॉरी'
Delhi Liquor Scam भाजपा नेता कपिल मिश्रा और प्रवेश वर्मा ने आबकारी नीति को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) नेता और मनीष सिसोदिया को नार्कों टेस्ट कराने के लिए चैलेंज किया है। सोमवार को इस मामले में सीबीआई ने सिसोदिया से पूछताछ की थी।
By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Tue, 18 Oct 2022 01:32 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) नेता और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को नार्को टेस्ट कराने की चुनौती दी है।
पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि कल यानी सोमवार को हमने देखा कि कैसे लोग भ्रष्टाचार करके उसका जश्न मनाते हैं। कल शहीद भगत सिंह के परिवार ने भी आपत्ति जताई है। जिस तरह से आप पार्टी भ्रष्टाचारी लोगों के लिए देशभक्तों के नाम का इस्तेमाल कर रही है इसके लिए आप पार्टी को माफी मांगनी चाहिए।
सिसोदिया को केजरीवाल ने पकड़ाई थी स्क्रिप्ट
उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया 2 अक्टूबर को बापू (महात्मा गांधी) को श्रद्धांजलि देने नहीं जाते हैं। लेकिन सीबीआई बुला रही है तो आपको बापू याद आते हैं। बॉलीवुड की बी ग्रेड की मूवी की स्क्रिप्ट भी अच्छी होती है। कल एक स्क्रिप्ट जो केजरीवाल ने सिसोदिया को पकड़ाई थी। वो उन्होंने आकर पढ़ दिया. मैं चुनौती देता हूं जो आरोप सिसोदिया ने लगाए हैं उस अफसर का नाम बताएं। नार्को टेस्ट के लिए सिसोदिया हां बोलें और उस टेस्ट के दौरान बोले जो सच है।झूठ बोलने के लिए माफी मांगे केजरीवाल- कपिल मिश्रा
इसी कड़ी में भाजपा के फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा ने चैलेंज करते हुए कहा, मनीष सिसोदिया आज शाम 5 बजे तक मेरी लाई डिटेक्टर टेस्ट/नार्को टेस्ट की चुनौती स्वीकार करो या CBI के बारे में झूठ बोलने के लिए माफी मांगो। मेरी केजरीवाल के “लूट और झूठ” के मॉडल को खुली चुनौती है।
सवालों से बचने के लिए दायर किया मानहानि का मुकदमा- विजेंद्र गुप्ता
वहीं, भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने कल अपना फैसला सुनाया है, जिसमें कहा गया है कि अगर विपक्ष सरकार से सवाल पूछता है तो ये उनका अधिकार है। इसका मतलब ये नहीं है कि सरकार विपक्ष के नेता पर मानहानि का मुकदमा दायर कर दे।"उन्होंने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लोगों को गुमराह करना, शिक्षा के नाम पर लोगों से झूठ बोलना बंद करिए। चुनौती देता हूं कि दिल्ली सरकार डेटा जारी करें, जिन स्कूल को लेकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, वो पुरानी सरकारों से चले आ रहे हैं। मैंने 24 सवाल घोटाले को लेकर पूछे थे, लेकिन उनसे बचने के लिए मेरे ऊपर मानहानि मुकदमा दायर किया।दरअसल दिल्ली में सरकारी स्कूल में क्लासरूम बनाने के को लेकर विजेंद्र गुप्ता ने डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री पर घोटाले का आरोप लगाया था, जिसके बाद मनीष सिसोदिया ने विजेंद्र गुप्ता पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।