Delhi News: तीन दिनों की बंदी का दिल्ली के बाजारों पर बड़ा असर, एक हजार करोड़ के कारोबार के नुकसान का अनुमान
जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान तीन दिनों तक दिल्ली के बाजारों में कारोबार लगभग ठप्प रहा है। सीटीआई के अनुसार करीब एक हजार करोड़ रुपये के बिजनेस को नुकसान पहुंचने का अनुमान है। दिल्ली में जहां कारोबार की अनुमति थी वहां 10 प्रतिशत भी कारोबार नहीं हो पाया। हजारों दुकानदारों ने प्रतिष्ठान बंद रखे। कुछ ने आधा दिन काम किया। कुछ शाम 4-5 बजे दुकान बढ़ाकर घर चले गए।
By Nimish HemantEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Tue, 12 Sep 2023 05:12 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन सफलपूर्वक संपन्न हो गया है। इस दौरान नई दिल्ली पुलिस जिला क्षेत्र में 8 से 10 सितंबर तक कई तरह के प्रतिबंध रहे। बाकी दिल्ली में जहां भी थोक और खुदरा बाजार खुले, वहां कारोबार नहीं के बराबर रहा।
एक हजार करोड़ के कारोबार का नुकसान
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के अनुसार, इस दौरान करीब एक हजार करोड़ रुपये के बिजनेस को नुकसान पहुंचने की अनुमान है। सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि तीन दिनों तक दिल्ली के बाजारों में कारोबार लगभग ठप्प रहा।
10 प्रतिशत तक भी नहीं हुआ कारोबार
नई दिल्ली जिले में दुकान, कार्यालय, रेस्टोरेंट्स, क्लब, बार, बुकशॉप, जूलरी, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, सिनेमा हॉल, फुटवियर, क्रॉकरी, गैजेट्स आदि का काम नहीं हुआ। कनॉट प्लेस, खान मार्केट, बंगाली मार्केट, जनपथ, पालिका बाजार जैसे मार्केट बंद रहे। दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में जहां कारोबार की अनुमति थी, वहां 10 प्रतिशत भी कारोबार नहीं हो पाया।यह भी पड़ें- Bharat Mandapam: भारत मंडपम में आधुनिकता के साथ ऐतिहासिक विरासत का संगम, जानिए कौन सी चीजें इसे बनाती हैं खास
भ्रम की वजह से बाजार नहीं आए लोग
हजारों दुकानदारों ने प्रतिष्ठान बंद रखे। कुछ ने आधा दिन काम किया। कुछ शाम 4-5 बजे दुकान बढ़ाकर घर चले गए। ग्राहक नदारद रहे। कर्मचारियों और व्यापारियों को भी मार्केट पहुंचने में मुश्किलें हुईं। बृजेश गोयल ने कहा कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, सोनीपत, रेवाड़ी, बहादुरगढ़, पानीपत, मेरठ और सहारनपुर जैसे आसपास के शहरों से दिल्ली में रोजाना करीब चार लाख खरीदार आते हैं, ये भी छुट्टी, रास्ते बंद, डायवर्जन, सुरक्षा जैसे भ्रम की वजह से नहीं आएं।यह भी पढ़ें- G20 सम्मेलन के बाद भी सजी-संवरी रहेगी दिल्ली, फव्वारे चालू रखने के लिए NDMC ने बनाया ये प्लान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।