Delhi: दिल्ली के 12 IAS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, उपराज्यपाल ने दिया आदेश
Delhi 12 IAS Transfer दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 12 आइएएस अधिकारियों के तबादले का निर्देश दिया है। यह आदेश तब आया है जब सीबीआई ने दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर उपमुख्यमंत्री के घर सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी की है।
By GeetarjunEdited By: Updated: Fri, 19 Aug 2022 09:54 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 12 आइएएस अधिकारियों के तबादले का निर्देश दिया है। सभी का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर किया गया है।
न्यूज एजेंसी आइएएनएस के अनुसार, उपराज्यपाल ने शुक्रवार शाम को 12 आइएएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। यह आदेश तब आया है, जब सीबीआई ने दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर उपमुख्यमंत्री के घर सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी की है।
Lt Governor of Delhi orders transfers of 12 IAS officers, with immediate effect pic.twitter.com/yuZA4NIAOS
— ANI (@ANI) August 19, 2022
ट्रांसफर किए गए अधिकारियों के नाम-
- जितेंद्र नरायन
- अनिल कुमार सिंह
- विवेक पांडेय
- शूरबीर सिंह
- गरिमा गुप्ता
- आशीष माधराव
- उदित प्रकाश राय
- विजेंद्र सिंह
- कृष्ण कुमार
- कल्याण सहाय
- सोनल स्वरूप
- हेमंत कुमार
दिल्ली एलजी और केजरीवाल सरकार नई आबकारी नीति को लेकर आमने-सामने दिल्ली सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल नई आबकारी नीति को लेकर आमने सामने हैं। कुछ दिनों पहले नई आबकारी नीति में अनियमितताओं को लेकर उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सहित देशभर में कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी।
आबकारी विभाग के नौ अधिकारी निलंबित, दो की सिफारिश
दिल्ली की नई आबकारी नीति को बनाने और उसे लागू करने में नियमों की अनदेखी करने के आरोप से घिरे नौ अधिकारियों व कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। पूर्व आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण (आइएएस) और उपायुक्त आनंद तिवारी पर निलंबन की तलवार लटक रही है। इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय केंद्रीय गृह मंत्रालय लेगा। इन पर नई आबकारी नीति को बनाने और उसे लागू करने में नियमों की अनदेखी करने का आरोप है। इ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।दिल्ली की नई आबकारी नीति को बनाने और उसे लागू करने में नियमों की अनदेखी करने के आरोप से घिरे नौ अधिकारियों व कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। पूर्व आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण (आइएएस) और उपायुक्त आनंद तिवारी पर निलंबन की तलवार लटक रही है। इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय केंद्रीय गृह मंत्रालय लेगा। इन पर नई आबकारी नीति को बनाने और उसे लागू करने में नियमों की अनदेखी करने का आरोप है। इ