Delhi News: खोदाई में निकला सोना... युवक ने तीन लाख में खरीदा, सोनार के पास पहुंचा तो पीट लिया माथा
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस ने सोने के नकली आभूषण देकर लोगों से ठगी करने वाली महिला सहित तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से नकली आभूषण समेत वारदात में प्रयोग अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में महिला राजो देवी सहित किशोर कुमार और कन्हैया लाल को गिरफ्तार किया है।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी जिला पुलिस ने सोने के नकली आभूषण देकर लोगों से ठगी करने वाली महिला सहित तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से नकली आभूषण समेत वारदात में प्रयोग अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में महिला राजो देवी सहित किशोर कुमार और कन्हैया लाल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनकी निशानदेही पर दो किलो लोहे की सोने का पानी चढ़ी माला, पांच पुराने सिक्के, तीन नकली सोने के मंगल सूत्र, पीतल के तार और सात कीपैड मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
चाय लेने गया तो मिला एक व्यक्ति
सनलाइट कॉलोनी निवासी एक पीड़ित ने शिकायत दी थी कि वह जमरूदपुर के एक अस्पताल में काम करता है। उसने बताया कि दो दिसंबर को वह अस्पताल के बाहर चाय लेने गया था। यहां पर उससे एक व्यक्ति मिला।
उसने पीड़ित से कहा कि वह खुदाई मजदूर के रूप में काम करता है। खुदाई कार्य के दौरान उसे एक किलो सोना मिला और वह सोने को बहुत कम कीमत पर बेचना चाहता है। उसने सोने की कीमत 10 लाख रुपये मांगे। पीड़ित उसकी बातों में आ गया और तीन लाख रुपये में सोना खरीद लिया।
जब शिकायतकर्ता ने सोने की जांच कराई तो वह सोने का पानी चढ़ी लोहे की माला मिली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच के दौरान महिला नांगलोई निवासी राजो देवी सहित फरीदाबाद के शिव दुर्गा विहार निवासी किशोर कुमार और कन्हैया लाल को गिरफ्तार किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।