Move to Jagran APP

दिल्ली में चालान कटते ही डिलीवरी ब्वाय ने पुलिस के सामने नई बाइक में लगा दी आग

दिल्ली में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के बाद चालान काटे जाने से नाराज डिलीवरी ब्वाय ने नई बाइक में आग लगा दी।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Wed, 01 Jan 2020 08:10 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली में चालान कटते ही डिलीवरी ब्वाय ने पुलिस के सामने नई बाइक में लगा दी आग

नई दिल्ली [विवेक त्यागी]। चालान काटे जाने से नाराज डिलीवरी ब्वाय ने नई बाइक में आग लगा दी। घटनासीआर पार्क थानाक्षेत्र में सावित्री सिनेमा के पास बुधवार शाम की है। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने पास की दुकान से पानी लाकर आग बुझाई। डिलीवरी ब्वाय को सीआर पार्क थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

पुलिस अफसरों ने बताया कि संगम विहार में रहने वाला विकास एक नामी फूड डिलीवरी कंपनी में डिलीवरी ब्वाय है। बुधवार शाम वह सावित्री नगर में डिलीवरी देकर लौट रहा था। तभी सावित्री सिनेमा के पास ट्रैफिक पुलिस ने उसे चेकिंग के लिए रोका। विकास ने हेल्मेट नहीं लगा रखा था। उसके पास डीएल, आरसी समेत कोई कागजात नहीं था। इस पर ट्रैफिक पुलिस ने उसका चालान काटकर बाइक जब्त कर ली।

इससे नाराज होकर वह युवक पास में एक दुकान से माचिस लेकर आया और अपनी नई बाइक में आग लगा दी। ट्रैफिक पुलिसकर्मी तुरंत पास की दुकान से पानी लेकर आए और आग बुझाई। आग के कारण बाइक का कुछ

हिस्सा ही जला। आग लगाने पर दमकल को भी सूचना दी गई थी लेकिन समय रहते आग पर काबू पाए जाने के चलते दमकल को दोबारा से आग बुझ जाने के बारे में सूचित किया गया। इसके चलते मौके पर कोई दमकल नहीं आई। पुलिस अफसरों का कहना है कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Video: नए साल पर दिल्ली में भीषण जाम, पांच मेट्रो स्टेशन बंद; सड़क पर फंसे लोग

Delhi: पार्क में बैठकर युवक गर्लफ्रेंड को दिखा रहा था पिस्तौल, अचानक पैर में लगी गोली

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।