Move to Jagran APP

सीलिंग के विरोध में बंद रहे दिल्ली के बाजार, 1800 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित

बंद के कारण एक दिन में करीब 1800 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ तो सरकार को राजस्व के रूप में लगभग 150 करोड़ रुपये की क्षति पहुंची।

By Amit MishraEdited By: Updated: Wed, 28 Mar 2018 09:04 PM (IST)
Hero Image
सीलिंग के विरोध में बंद रहे दिल्ली के बाजार, 1800 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित

नई दिल्ली [जेएनएन]। सीलिंग के विरोध में बुधवार को दिल्ली में बाजार बंद का असर देखने को मिला। अधिकांश बाजारों की दुकानों में ताले लटके रहे तो कई बाजारों में चाय की दुकानें व रेस्तरां तक बंद रहे। हालांकि, खान मार्केट व मोरी गेट समेत कुछ बाजारों में बंद बेअसर दिखा। वहीं, कारोबारी संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स, चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआइ) व ऑल दिल्ली ट्रेडर्स, व्यापारी एंड वर्कर्स एसोसिएशन ने बंद को सफल बताया है।

1800 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित

बंद को 3000 हजार से अधिक बाजारों का साथ मिला और सात लाख से अधिक कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे। बंद के कारण एक दिन में करीब 1800 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ तो सरकार को राजस्व के रूप में लगभग 150 करोड़ रुपये की क्षति पहुंची। वहीं, व्यापार से जुड़े 40 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए।

थोक व खुदरा बाजार पूरी तरह बंद

दिल्ली में करीब चार माह से जारी सीलिंग के विरोध में इससे पहले तीन बार बाजार बंद की घोषणा में चार दिन बाजार बंद हो चुके हैं। बुधवार को कुछ आउटलेट्स के खुले होने के अलावा कनॉट प्लेस में बंद का व्यापक असर देखने को मिला तो चांदनी चौक, कश्मीरी गेट, करोल बाग, सदर बाजार, न्यू लाजपत राय मार्केट, टैंक रोड, भगीरथ पैलेस समेत पुरानी दिल्ली के अन्य थोक व खुदरा बाजार पूरी तरह बंद थे।

बंद का व्यापक असर दिखा

सीलिंग के खिलाफ बाहरी दिल्ली में व्यापार बंद का व्यापक असर दिखा। इस दौरान इलाके के रानीबाग, मुखर्जी नगर, पंजाबी बाग, रोहिणी, मादीपुर, नरेला समेत अन्य बाजारों में दुकानें बंद थीं। वहीं, पश्चिमी दिल्ली में राजौरी गार्डन, तिलक नगर, उत्तम नगर, जनकपुरी, नजफगढ़ रोड, पालम-डाबरी व द्वारका समेत अन्य बाजारों में बंद का खासा असर देखने को मिला।

छोटे बाजारों में दुकानें खुली नजर आईं

वहीं, यमुनापार के प्रमुख बाजारों में दुकानें बंद रहीं। गांधी नगर, सुभाष रोड, कृष्णा नगर, लक्ष्मी नगर, लाल क्वार्टर, शाहदरा, लोनी रोड बाजार, रोहताश नगर बाजार सहित अन्य बाजार बंद रहे। मगर, सीलमपुर, मुस्तफाबाद, मयूर विहार सहित कई अन्य छोटे बाजारों में दुकानें खुली नजर आईं।

उधर, दक्षिणी दिल्ली के बाजारों में भी बंद का असर दिखाई पड़ा। साउथ एक्स पार्ट-1 पूरी तरह बंद रहा तो सरोजनी नगर में बंद का मिलाजुला असर रहा। वहीं, लाजपत नगर बंद रहा, लेकिन खान मार्केट व नेहरू प्लेस में बंद का आंशिक असर रहा। 

यह भी पढ़ें: सीलिंग के खिलाफ महारैली में गरजे व्यापारी- कोई भी सरकार हमें कमजोर समझने की भूल न करे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।