MCD Mayor Election : दिल्ली में LG कर रहे CM केजरीवाल की सलाह का इंतजार, मेयर चुनाव पर आ गया अपडेट
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर और महापौर के शुक्रवार को होनेवाले चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। उपराज्यपाल कार्यालय ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है। वहीं महापौर चुनाव होने तक वर्तमान महापौर और उप महापौर इस पद पर बने रहेंगे। एलजी सक्सेना ने कहा कि वह बिना मुख्यमंत्री की सलाह के पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति पर निर्णय नहीं ले सकते हैं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर और महापौर के शुक्रवार को होनेवाले चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। वहीं, महापौर चुनाव होने तक वर्तमान महापौर और उप महापौर इस पद पर बने रहेंगे। कल चुनाव तो नहीं होंगे लेकिन इस दौरान निगम सदन की बैठक होगी। ऐसे में कल निगम सदन की बैठक में हंगामा होने की पूरी संभावना है।
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि वह बिना मुख्यमंत्री की सलाह के पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति पर निर्णय नहीं ले सकते हैं।
नियमों की अनदेखी करने का लगाया आरोप
इससे पहले आप नेता ने सौरभ भारद्वाज ने केंद्र पर एमसीडी चुनाव रोकने और आप को सत्ता से बाहर रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी को नामित करने का प्रस्ताव मुझे बताए गुपचुप तरीके से उपराज्यपाल को भेजा गया। मैंने फाइल वापस करने के लिए उपराज्यपाल को पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि यह नियमों का उल्लंघन करके सीधे उन्हें भेजा गया था। उन्होंने कहा कि बुधवार को मैंने फिर से मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखा और उनसे पूछा कि किस नियम के तहत उन्होंने मेरी अनदेखी की और फाइल भेज दी।महेश खिच्ची को आप ने बनाया था उम्मीदवार
बता दें, महापौर पद पर आप ने महेश खिच्ची तो भाजपा ने किशन लाल को प्रत्याशी बनाया था। वहीं उप-महापौर पर पद पर आप ने रविंद्र भारद्वाज और भाजपा ने नीता बिष्ट को प्रत्याशी बनाया था। आप के बागी पार्षद विजय कुमार ने उप-महापौर पद पर नामांकन दाखिल किया था। एक अन्य बागी नरेंद्र कुमार ने भी नामांकन दाखिल किया था लेकिन बाद में वह नामांकन वापस ले लिया।
यह भी पढ़ें
AAP का चुनावी कैंपेन सॉन्ग 'वोट देंगे, चोट देंगे' लॉन्च, केजरीवाल नारे लगाते आए नजर; सिसोदिया भी दिखे'बाथरूम से लेकर केजरीवाल के खाने तक की हो रही जासूसी', संजय सिंह का बड़ा आरोप; पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।