Move to Jagran APP

बकाया फंड को लेकर केजरीवाल से मिले तीनों निगमों के मेयर, सीएम ने मांगा 10 दिन का समय

बकाया फंड को लेकर प्रेसवार्ता के दौरान तीनों निगमों के मेयरों ने बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल से बात सकारात्मक रही है और उन्होंने 10 दिन का समय मांगा है।

By Amit MishraEdited By: Updated: Mon, 27 Aug 2018 03:15 PM (IST)
Hero Image
बकाया फंड को लेकर केजरीवाल से मिले तीनों निगमों के मेयर, सीएम ने मांगा 10 दिन का समय
नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली सरकार से बकाया फंड न मिलने को लेकर तीनों निगमों के मेयरों ने आज सीएम केजरीवाल से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मेयर आदेश गुप्ता, नरेंद्र चावला, बिपिन बिहारी सिंह ने प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता के दौरान तीनों निगमों के मेयरों ने बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल से बात सकारात्मक रही है और उन्होंने 10 दिन का समय मांगा है।  

विरोध दर्ज करा चुके हैं मेयर 

गौरतलब है कि फंड न मिलने के मामले को लेकर दिल्ली के तीनों मेयर पहले भी अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं। इसी साल जून के महीने में मेयरों ने केजरीवाल सरकार पर एमसीडी के लिए फंड जारी ना करने का आरोप लगाया था। पूर्वी दिल्ली के मेयर बिपिन बिहारी सिंह, उत्तरी दिल्ली के मेयर आदेश गुप्ता और साउथ दिल्ली के मेयर नरेंद्र चावला ने दिल्ली सरकार को नॉर्थ, साउथ और ईस्ट एमसीडी को पंगु बनाने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए एमसीडी की देय राशि रोकने का आरोप लगाया था। मेयरों ने यहां तक कहा था कि केजरीवाल सरकार सिर्फ राजनीति कर रही है जिसकी वजह से दिल्ली की जनता परेशान है। 

धरना देने की कही थी बात 

तीनों मेयरों ने यहां तक कहा था कि अगर केजरीवाल सरकार एमसीडी का पैसा नहीं देती है तो सभी पार्षद मुख्यमंत्री के घर या दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे और कोर्ट में मुकदमा भी दायर करेंगे। उत्तरी दिल्ली के मेयर आदेश गुप्ता ने कहा था कि दिल्ली सरकार एमसीडी के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जो पैसा एमसीडी को मिलना चाहिए उसे भी जारी नहीं किया जा रहा है। मेयरों ने आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार ने अर्बन डेवलपमेंट और ट्रांसपोर्ट के मद में दिया जाने वाला फंड भी शून्य कर दिया है, जबकि अभी तक ये बिना किसी रुकावट के मिल रहा था। तीनों मेयर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से चौथे दिल्ली वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार एमसीडी का बकाया फंड देने की मांग भी की थी। 

बकाया राशि देने की मांग 

पूर्वी दिल्ली के मेयर बिपिन बिहारी सिंह ने कहा था कि कोर्ट के आदेश के बाद भी दिल्ली सरकार ईस्ट एमसीडी का पैसा नहीं दे रही है। उन्होंने कहा था कि ईस्ट एमसीडी के दिल्ली सरकार पर साल 2018-19 के लिए 2542 करोड़ रुपये और 2017-18 के 735 करोड़ बकाया हैं। वहीं बकाया राशि की जानकारी देते हुए नॉर्थ दिल्ली मेयर आदेश गुप्ता ने बताया था कि नॉर्थ एमसीडी के दिल्ली सरकार पर प्लान हेड में 2514 करोड़ और नॉन प्लान हेड में 1202 करोड़ रुपये बकाया हैं। साउथ दिल्ली के मेयर नरेंद्र चावला ने कहा था कि उन्होंने दो पत्र सीएम को लिखे जिसमें उन्होंने साउथ एमसीडी की बकाया 1532 करोड़ रुपये की राशि देने की मांग की। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।