Delhi Landfill Site:अब लैंडफिल साइटों से कम हो जाएगा कचरे का ढेर, एमसीडी ने लोगों से की ये अपील
Delhi MCD दिल्ली एमसीडी ने निवासियों निर्माण एजेंसियों और अन्य खिलाड़ियों से अपील की है कि वे अपनी निर्माण गतिविधियों के लिए लैंडफिल साइटों से सीएंडडी अपशिष्ट और निष्क्रिय सामग्री का इस्तेमाल करें। इससे कचरे के पहाड़ को समतल करने में काफी मदद मिलेगी।
By AgencyEdited By: Pradeep Kumar ChauhanUpdated: Wed, 12 Oct 2022 03:32 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। Delhi MCD: राजधानी दिल्ली में कचरे के पहाड़ को खत्म करने प्लानिंग शुरू हो गई है। दरअसल, दिल्ली एमसीडी ने निवासियों, निर्माण एजेंसियों और अन्य खिलाड़ियों से अपील की है कि वे अपनी निर्माण गतिविधियों के लिए लैंडफिल साइटों से सीएंडडी अपशिष्ट और निष्क्रिय सामग्री का इस्तेमाल करें। इससे कचरे के पहाड़ को समतल करने में काफी मदद मिलेगी। एमसीडी आयुक्त ज्ञानेश भारती ने लोगों से सार्वजनिक अपील करते हुए कहा कि लैंडफिल साइटों की ऊंचाई को कम करने की प्रक्रिया में, निर्माण और विध्वंस (सी एंड डी) कचरे को निष्क्रिय सामग्री के साथ अलग कर रहा है और उन्हें उपयोगी उत्पादों में बदल रहा है। इससे भवनों की नींव बनाने, सड़क निर्माण और अन्य जरूरी कार्यो में इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा।
गाजीपुर लैंडफिल साइट क्षेत्रफल
- 70 एकड़ ऊंचाई (एक साल पहले)
- 65 मीटरऊंचाई (वर्तमान) 50 मीटर
- 10 ट्रामल मशीनें यहां कूड़े के निस्तारण के लिए लगा रखी हैं
- 4000 टन प्रतिदिन पुराने कूड़े का निस्तारण किया जाता है।
- 15 मीटर तक लैंडफिल की ऊंचाई को कम कर दिया है
- 10.50 लाख टन कूड़े का निस्तारण किया जा चुका है
- 3.50 लाख टन निष्कि्रय अपशिष्ट को विभिन्न स्थानों पर या सड़को व हाईवे की भराई के लिए भेजा है
- 16 एकड़ क्षेत्र से निष्कि्रय अपशिष्ट को हटाया जा चुका है
- 40 एकड़ ऊंचाई
- 62 मीटर (दो वर्ष पूर्व)ऊंचाई (वर्तमान) 40 मीटर
- 26 ट्रामल मशीनें कूड़े का निस्तारण कर रही हैं
- 7000 टन कूड़े का प्रतिदिन कूड़े का ट्रामल मशीनों से निस्तारण किया जाता है
- 22 मीटर तक लैंडफिल की ऊंचाई को कम किया जा चुका है-16.50 लाख टन कूड़े का निस्तारण किया जा चुका है
- 5 लाख टन निष्कि्रय अपशिष्ट को एनटीपीसी के ईको पार्क व सड़को व हाईवे की भराई के लिए भेजा है
- 20 एकड़ क्षेत्र से निष्कि्रय अपशिष्ट को हटाया जा चुका है।
भलस्वा लैंडफिल क्षेत्रफल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- 70 एकड़ ऊंचाई
- 65ऊंचाई (वर्तमान):54
- 44 ट्रामल मशीनें यहां कार्य कर रही है
- 10 हजार टन कूड़े का प्रतिदिन ट्रामल मशीनों से निस्तारण होता है।
- 24.83 लाख टन कूड़े का निस्तारण किया जा चुका है
- 11 मीटर तक लैंडफिल की ऊंचाई को कम किया जा चुका है
- 700 टन निष्कि्रय अपशिष्ट को एनटीपीसी के ईको पार्क में डाला था व सड़को व हाईवे की भराई के लिए भेजा है।
- 20 एकड़ क्षेत्र से निष्कि्रय अपशिष्ट को हटाया जा चुका है।
- कैसे और कब खत्म होंगे कूड़े के पहाड़