Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में मतदाता सूची में शुरू हुआ संशोधन कार्य, आनलाइन-आफलाइन करें आवेदन
निगम चुनाव को लेकर तैयारियों के साथ जिला प्रशासन मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण Delhi MCD Election 2022 कार्यक्रम में भी जुट गया है। दक्षिण-पश्चिमी जिले में एसडीएम इलेक्शन अल्का चौधरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 आठ दिसंबर तक चलेगा।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Thu, 10 Nov 2022 07:16 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। निगम चुनाव को लेकर तैयारियों के साथ जिला प्रशासन मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में भी जुट गया है। दक्षिण-पश्चिमी जिले में एसडीएम इलेक्शन अल्का चौधरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022, आठ दिसंबर तक चलेगा।
इसके तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने से लेकर हटाने व संशोधित करने का कार्य किया जाएगा। ज्ञात हो हर साल जनवरी में संशोधित मतदाता सूची प्रकाशित की जाती है।
क्यों है जरूरी?
जो भी मतदाता अपने मतदाता पहचान पत्र में संशोधन कराना चाहते हैं, जैसे मतदाता पहचान पत्र में अपने नाम, घर के पता, पिता या पति का नाम व जन्म तिथि तो वे पोलिंग लोकेशन पर जाकर या आनलाइन फार्म भर अभी आवेदन दे सकते हैं।साथ ही जो मतदाता अब नहीं रहे उनके स्वजन आगे आकर उनका नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए फार्म भरें। इसके अलावा 18 वर्ष के हो चुके युवा मतदाता भी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन दे सकते हैं।
12 व 13 को लगेगा विशेष शिविर अल्का चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर नियमित रूप से शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जहां जाकर लोग फार्म भर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के साथ संशोधन के लिए आवेदन दे सकते हैं। इसके अलावा पोलिंग लोकेशन पर मतदाता पहचान पत्र को आधार नंबर से जुड़वाने के लिए भी आवेदन दे सकते हैं। 12 व 13 को सभी 327 पोलिंग लोकेशन पर विशेष शिविर का आयोजन होगा। जिसमें पोलिंग स्टेशन पर बूथ लेवल आफिसर के साथ कई अधिकारी मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा पोलिंग स्टेशन पर मतदाता सूची भी उपलब्ध रहेगी मतदाता जाकर उसमें अपना नाम देख सकते हैं। लोग घर बैठे वोटर हेल्पलाइन एप पर भी आवेदन दे सकते हैं। अधिक से अधिक मतदाता इस कार्यक्रम का हिस्सा बने इसके लिए सार्वजनिक स्थानों जैसे मदर डेयरी, डिस्पेंसरी, अस्पतालों पर होर्डिंग्स लगाएं जा रहे हैं, बाजारों में पैम्फलेट बांटे जा रहे व सभी विधानसभा क्षेत्र में मुनादी कराई जा रही है।
कौन सा भरें फार्म फार्म-7 : मृतक अथवा स्थानांतरित मतदाता के नाम को कटवाने के लिए या फार्म-6 पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए।फार्म-8 : मतदाता प्रविष्टियों में सुधार के लिए।फार्म-8ए : एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भीतर पते में परिवर्तन के लिए। फार्म-6ए : भारतीय पासपोर्ट धारक प्रवासी भारतीय भरें।फार्म-6 : नए पंजीकरण के लिए या एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में परिवर्तन के लिए।फार्म-6बी : स्वैच्छिक आधार एकत्रीकरण में बनें भागीदार।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।