Move to Jagran APP

Delhi MCD Election: दरियागंज से कांग्रेस उम्मीदवार फरहाद की EC से शिकायत, AAP प्रत्याशी के पास 2-2 वोटर कार्ड

Delhi MCD Election 2022 दरियागंज सीट से दिल्ली नगर निगम चुनाव में उम्मीदवार फरहाद सूरी ने दिल्ली निर्वाचन आयोग को पत्र लिख कर AAP प्रत्याशी सारिका चौधरी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है जिनके पास दो-दो वोटर आइ कार्ड हैं।

By Jagran NewsEdited By: JP YadavUpdated: Wed, 16 Nov 2022 03:18 PM (IST)
Hero Image
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सारिका और कांग्रेस उम्मीदवार फरहाद सूरी
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 (Delhi MCD Election 2022) के तहत आगामी 4 दिसंबर को मतदान होना है और 7 दिसंबर को मतगणना होगी। इस बीच बुधवार को दरियागंज सीट से दिल्ली नगर निगम चुनाव में उम्मीदवार फरहाद सूरी ने आम आदमी पार्टी उम्मीदवार सारिका चौधरी (Aam Aadmi Party candidate Sarika Chowdhary) पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।

AAP उम्मीदवार के पास दो-दो वोटर आइडी

दरियागंज से कांग्रेस उम्मीदवार फरहाद सूरी ने आरोप लगाया है कि AAP उम्मीदवार सारिका चौधरी के पास दो-दो वोटर आइ कार्ड हैं, जो पूरी तरह से गलत है। एक उत्तर प्रदेश से बना है तो दूसरा वोटर आइकार्ड दिल्ली का है।

चुनाव आयोग से की शिकायत

फरहाद सूरी ने बुधवार को दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग (Delhi State Election Commission) कार्यालय में AAP उम्मीदवार सारिका चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। फरहाद सूरी ने तथ्य और सबूतों का हवाला देते हुए कहा है कि सारिक चौधरी के पास दो-दो वोटर आइ कार्ड है, एक यूपी और दूसरा दिल्ली का है।

फरहाद सूरी ने यह भी आरोप लगाया है कि सारिका चौधरी दिल्ली महिला आयोग में मेंबर सेक्रेटरी भी और वहां से तनख्वाह पाती हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि सारिका ने अपने पद से इस्तीफा भी नहीं दिया है।

गौरतलब है कि सारिका कई सालों से आम आदमी पार्टी से जुड़ी हुई हैं और इलाके में लगातार लोगों से संपर्क में रहती है। यही वजह है कि आम आदमी पार्टी ने दरियागंज वार्ड से सारिका चौधरी को मौका दिया है। 

यहां पर बता दें कि दिल्ली नगर निगम के एकीकरण के बाद 250 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। परिसीमन से पहले दिल्ली में तीनों नगर निगम के 272 वार्ड थे, जबकि अब 250 वार्ट हैं। इनमें से 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के आरक्षित हैं। इसके अलावा 42 सीटें एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित की गई हैं। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।