Delhi MCD Election: आचार संहिता के उल्लंघन की करें शिकायत, निगम चुनाव दिल्ली मोबाइल App करेगा आपकी मदद
Delhi MCR Election 2022 दिल्ली नगर निगम चुनाव में आईटी का प्रयोग करने के लिए राज्य चुनाव आयोग ने विशेष प्रबंध किए गए है। इसके लिए आयोग ने निगम चुनाव दिल्ली नाम से मोबाइल एप जारी किया है। इस एप के जरिए मतदाताओं काफी सहायचा मिलेगी।
By Nihal SinghEdited By: GeetarjunUpdated: Fri, 04 Nov 2022 08:33 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली नगर निगम चुनाव में आईटी का प्रयोग करने के लिए राज्य चुनाव आयोग ने विशेष प्रबंध किए गए है। इसके लिए आयोग ने निगम चुनाव दिल्ली नाम से मोबाइल एप जारी किया है। इस एप पर मतदाता सूची में नाम, मतदान केंद्र का पता और मैप, प्रत्याशी का विवरण और उसके एफीडेविट की जानकारी ले सकेंगे।
यानी मेप के माध्यम से मतदाता अपने मतदान केंद्र पर भी पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही आचार संहिता उल्लंधन से संबंधित शिकायतें भी इसी एप पर हो सकेगी। मतगणना का भी त्वरित अपडेट इसी एप पर किया जाएगा।
हर विधानसभा में होगा एक माडल बूथ
दिल्ली नगर निगम की सीमा 68 विधानसभा क्षेत्रों में लगती है। इसके तहत हर विधानसभा क्षेत्रानुसार एक-एक माडल बूथ बनाया जाएगा। इन मतदान केंद्रों पर तमाम सुविधाएं होंगी, जैसे बच्चों के खेलने का स्थान। सेल्फी प्वाइंट और लोगों के बैठने का स्थान भी होगा। कुल 68 माडल बूथों के साथ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक बूथ ऐसा भी बनाया जाएगा, जिसमें केवल महिला कर्मी तैनात होंगे।
मतदान से संबंधित सारी प्रक्रियाओं में महिला कर्मियों को तैनात किया जाएगा। कुल 13665 मतदान केंद्र होंगे। जिसमें दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए रेस्ट की सुविधा होगी। आयुक्त ने कहा कि मतदान केंद्रों पर जल, शेड आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम और अन्य एजेंसियों को आदेश दिए गए हैं।
राजनीतिक दल आनलाइन ले सकेंगे इजाजत राजनीतिक दलों को राजनीतिक गतिविधायों से लेकर रैलियों आदि जैसे कार्यक्रमों की इजाजत लेने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। राजनीतिक दल या प्रत्याशी राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट http://sec.delhigovt.nic.in/ से ले सकेंगे। इसके साथ ही उम्मीदवार लाउडस्पीकर से संबंधित इजाजत भी इसी वेबसाइट से लें सकेंगे। राजनीतिक कार्यक्रमों में लाउडस्पीकर का प्रयोग रात्रि दस बजे से लेकर सुबह छह बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election 2022: नगर निगम चुनावों की घोषणा होते ही दिल्ली में आचार संहिता लागू, इसका क्या होगा प्रभाव?
प्रत्याशी के लिए सूचना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- रिटर्निंग आफिसर कार्यालय से फार्म लिया जा सकेगा
- प्रत्याशी को अपने पर आपराधिक मुकदमों की जानकारी भी देनी होगी
- नामांकन की तारीखों के दौरान सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन किया जा सकेगा
- एक प्रत्याशी लाख रुपये तक खर्च कर सकेगा।
- एक प्रत्याशी को पांच हजार रुपये जमानत राशि जमा करानी होगी
- अनूसूचित जाति के प्रत्याशी को जमानत राशि के तौर पर 2500 रुपये जमा कराने होंगे
- प्रत्याशी को अपने वार्ड के दस मतदाता बतौर 10 प्रस्तावक प्रस्तुत करने होंगे
- निगम चुनाव
- कुल वार्ड- 250
- अनूसूचित जाति के लिए कुल आरक्षित वार्ड- 42
- अनुसूचित जाति (महिला) के लिए आरक्षित वार्ड- 21
- अनूसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्ड- 21
- महिलाओं के लिए आरक्षित वार्ड- 104
- सामान्य- 104