Delhi: अस्पताल में तीमारदारों से रुपये मांगने वाले होंगे सस्पेंड..., शिकायत मिलने पर मेयर शैली की चेतावनी
प्रसूति विभाग के बाहर बैठे तीमारदारों ने शिकायत करते हुए शैली ओबरॉय ने कहा कि यहां नियमित रूप से सफाई नहीं होती और डॉक्टरों की भी बहुत कमी है। एक तिमारदार ने आरोप लगाते हुए कहा यहां नवजात के जन्म के बाद सुरक्षाकर्मी व नर्स रुपयों की मांग करते हैं।
By Ritu RanaEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Thu, 11 May 2023 01:31 PM (IST)
पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबरॉय ने उप-मेयर आले इकबाल के साथ आज बृहस्पतिवार को दिलशाद गार्डन स्थित स्वामी दयानंद अस्पताल का निरीक्षण किया।
अस्पताल पहुंचकर सबसे पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी रजनी खेड़वाल से मुलाकात कर अस्पताल में मौजूद सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद मरीजों व तीमारदारों से मिलकर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं और कमियों की जानकारी ली। शैली ओबरॉय ने जल्द से जल्द अस्पताल में सिटी स्कैन और डायलिसिस की व्यवस्था कराने का आश्वासन भी दिया।
शैली ओबरॉय ने अधिकारियों व डॉक्टरों की टीम के साथ लेबर रूप, प्रसूति विभाग, स्त्री रोग आपातकालीन विभाग, आर्थोलाजी विभाग और दवाई घर का निरीक्षण किया।
प्रसूति विभाग के बाहर जमीन पर गर्मी में बैठे लोगों को देखकर शैली ओबरॉय ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि यहां बैठने के लिए उचित व्यवस्था कराई जाए और पंखे लगवाए जाए। जिससे तीमारदारों को गर्मी में किसी तरह की दिक्कत न हो। साथ ही प्रसूति विभाग के ऊपर टूटी शेड को भी तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए।
रुपये मांगने वालों को किया जाएगा सस्पेंड
प्रसूति विभाग के बाहर बैठे तीमारदारों ने शिकायत करते हुए शैली ओबरॉय ने कहा कि यहां नियमित रूप से सफाई नहीं होती और डॉक्टरों की भी बहुत कमी है। एक तिमारदार ने आरोप लगाते हुए कहा यहां नवजात के जन्म के बाद सुरक्षाकर्मी व नर्स रुपयों की मांग करते हैं। वह कम रुपये में भी नहीं मानते और कम से कम 2100, 3100 और 5100 रुपये तक की मांग करते हैं।शैली ओबरॉय ने सुरक्षाकर्मियों और चिकित्सा अधीक्षक के सामने लोगों से कहा कि आपको आगे से किसी को भी रुपये देने की जरूरत नहीं। आपसे कोई भी रुपये मांगे तो आप सीधे चिकित्सा अधीक्षक के पास जाएं और उनसे शिकायत करें। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके तुरंत सस्पेंड किया जाएगा। आप सरकार भ्रष्टाचार से खिलाफ बहुत सख्त है। उन्होंने सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए।इस मौके पर शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के निगम उपायुक्त संजीव कुमार मिश्रा, पार्षद मोहिनी जीनवाल, अस्पताल के सीएमओ डा. ग्लैडबिन त्यागी भी मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।