दिल्ली में करंट लगने से एक और मौत... बारिश के बाद कीचड़ में पैर फिसलने से बिजली के खंभे से छू गया मैकेनिक
पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर में एक दुखद घटना घटी। बारिश के कारण कीचड़ में पैर फिसलने से एकमैकेनिक पवन यादव की बिजली के खंभे से करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार घटना 24 अगस्त की रात रमेश नगर में हुई। पवन को अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
जागरण संवाददाता पश्चिमी दिल्ली। कीर्ति नगर थाना क्षेत्र में ऑटोमोबाइल मैकेनिक की करंट लगने से मौत हो गई। बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से बिजली के खंभे में करंट उतर आया, जिसकी चपेट में मैकेनिक आ गया।
वर्षा होने के दौरान मैकेनिक पवन यादव का कीचड़ में पैर फिसल गया और उनका हाथ बिजली के खंभे से टकरा गया और वह करंट की चपेट में आ गए। इन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त दरादे शरद भास्कर ने बताया कि 24 अगस्त की रात करीब 9:40 बजे कीर्ति नगर थाना पुलिस को रमेश नगर में एक व्यक्ति को करंट लगने सूचना मिली।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आस पास के लाेगों से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि 40 लाल के मैकेनिक पवन यादव के साथ केसर टी-पॉइंट के पास दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। इलाके में बारिश होने की वजह से कीचड़ हो गया था। वहां से गुजरते समय कीचड़ में उनका पैर फिसल गया।
उनका हाथ बिजली के खंभे से टकरा गया। जिससे उन्हें करंट लग गया। आस पास मौजूद लोगों ने उन्हें किसी तरह से वहां से हटाया और बेहोशी की हालत में आचार्य भिक्षु अस्पताल लेकर गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पवन बसईदारापुर इलाके में रहते थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग को बरसात से पहले सभी खंभों को चेक करना चाहिए कि कहीं करंट आने की संभावना तो नहीं है, लेकिन ऐसा किया नहीं जाता है। यह विभाग की लापरवाही है, जिसकी वजह से लोगों की जान जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।