Delhi Mega PTM: सरकारी स्कूलों में पीटीएम का आयोजन, शिक्षा मंत्री आतिशी ने पेरेंट्स और बच्चों से की बात
दिल्ली में शनिवार को Mega PTM का आयोजन किया गया। जिसमें आम आदमी पार्टी की नेत्री और कैबिनेट मंत्री आतिशी ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के अमीर से लेकर गरीब परिवार के बच्चों को एकसमान शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। पहले PTM केवल प्राइवेट स्कूलों में ही हुआ करती थीं। अब दिल्ली के सरकारी और MCD स्कूलों में भी हो रही हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के सरकारी स्कूलों और एमसीडी स्कूलों में आज मेगा पीटीएम का आयोजन हुआ। शिक्षा मंत्री आतिशी (Atishi) ने भी शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों को नया इंफ्रास्ट्रक्चर देने और मॉडर्न बनाने के सारे प्रयास केजरीवाल सरकार कर रही है। अध्यापक और अभिभावक को जोड़ने का यह सीधा माध्यम होगा।
हर बच्चे को एक जैसी शिक्षा देने का हो रहा काम-आतिशी
शिक्षा मंत्री बोलीं कि दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को देश की सबसे बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था बनाने में अभिभावकों का अतुलनीय योगदान है। उनके तमाम सुझाव और सहयोग से ही आज दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था इस मुकाम पर है।
केजरीवाल सरकार दिल्ली के अमीर से लेकर गरीब परिवार के हर बच्चों को एक जैसी शिक्षा देने का काम कर रही है। बिना किसी भेदभाव किए हुए।Mega PTM जैसी अनूठी पहल के जरिए अब MCD स्कूलों में भी पेरेंट्स को उनके बच्चों की शिक्षा में भागीदार बनाया जा रहा है।
— Atishi (@AtishiAAP) July 27, 2024
इस क्रम में ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित MCD स्कूल के Mega PTM में शामिल होकर पेरेंट्स व बच्चों से बातचीत की।
पेरेंट्स से बातचीत कर ख़ुशी हुई कि, अब उनका MCD स्कूलों के… pic.twitter.com/MgRYxYvO3S
कालकाजी के गढ़ी स्थित सरकारी स्कूल में पहुंची शिक्षा मंत्री
इस दौरान आतिशी ने कालकाजी के गढ़ी स्थित सरकारी स्कूल में आयोजित Mega PTM में भाग लिया। बच्चों और उनके माता-पिता से बात की। इसके बाद वह ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित MCD स्कूल के Mega PTM में शामिल होकर पेरेंट्स व बच्चों से बातचीत की।बातचीत में आतिशी ने कहा कि पहले PTM केवल प्राइवेट स्कूलों में ही हुआ करती थीं, अब दिल्ली सरकार और MCD स्कूलों में भी हो रही हैं। बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों के बारे में जानने के लिए स्कूल में आ रहे हैं। इसके साथ ही इस PTM में अभिभावकों का Feedback लेकर स्कूलों की व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था को और भी बेहतर बनायेंगे।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! अस्पताल जाने का झंझट खत्म, मरीजों को अब घर में ही इलाज उपलब्ध कराएगी दिल्ली सरकार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।