Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

One India-One Ticket: एक ही ऐप से खरीदें दिल्ली मेट्रो और नमो भारत का Ticket; क्या होंगे ये फायदे?

Delhi Metro and Namo Bharat Train दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब आपको अलग-अलग टिकट का झंझट नहीं झेलना पड़ेगा। क्योंकि NCRTC और DMRC ने जनता की सुविधा के लिए एक अहम समझौता किया है। अब आपको मेट्रो और नमो भारत ट्रेन का अलग-अलग टिकट नहीं लेना पड़ेगा। मोबाइल ऐप से QR Ticket बुक किया जा सकता है।

By sanjeev Gupta Edited By: Kapil Kumar Updated: Thu, 22 Aug 2024 03:37 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेन। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Delhi News राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी NCRTC) और दिल्ली मेट्रो Delhi Metro रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी DMRC) ने यात्रियों की सुविधा के लिए बुधवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते से यात्रियों का बहुत समय बचेगा। क्योंकि अब एक ही स्टेशन से मेट्रो और नमो भारत का QR Ticket खरीदा जा सकेगा।

इससे एनसीआर के निवासियों को आसान यात्रा की सुविधा मिलेगी। यह सहयोग ''वन इंडिया-वन टिकट'' One India One Ticket Book पहल के अनुरूप है, जिससे यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर नमो भारत और दिल्ली मेट्रो, दोनों सेवाओं के लिए क्यूआर कोड टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी।

एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक श्री शलभ गोयल और डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

DMRC मोबाइल एप से नमो भारत ट्रेन टिकट भी लिया जा सकता है

इस एकीकरण के अंतर्गत आरआरटीएस कनेक्ट एप से नमो भारत ट्रेन टिकट बुक करने वाले यात्री उसके साथ दिल्ली मेट्रो टिकट भी खरीद सकते हैं। इसी तरह, मेट्रो टिकट बुक करने के लिए डीएमआरसी मोबाइल एप से नमो भारत ट्रेन टिकट भी लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो ने रचा इतिहास, सिर्फ 5 माह में तैयार हुई सुरंग; गोल्डन लाइन पर कहां तक दौड़ेगी TRAIN

इस सहयोग से आरआरटीएस कनेक्ट ऐप पर दिल्ली मेट्रो क्यूआर कोड और डीएमआरसी मोबाइल ऐप पर नमो भारत क्यूआर कोड तैयार होंगे, जिससे यात्रियों का अनुभव काफी बेहतर हो जाएगा।

क्या होंगे फायदे?

1. एक ही ऐप से दोनों ट्रेनों के टिकट खरीदने से यात्रियों के बहुमूल्य समय की बचत होगी।

2. स्टेशनों पर यात्रियों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।

3. डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो के नाम फिर नया रिकॉर्ड, मालामाल हुआ DMRC; कैसे होती है पैसेंजर जर्नी की गणना?

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर