Move to Jagran APP

Delhi Metro App: दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब ऐप से करें रेलवे की भी टिकट बुक; पढ़ें डिटेल्स

Delhi Metro News दिल्ली मेट्रो के यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों के लिए खुशखबरी है। DMRC ने पैसेंजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने अपने मोबाइल एप मोमेंटम 0.2 पर रेलवे का टिकट बुक कराने की सुविधा उपलब्ध करा दी है। जिससे लोग अब आसानी अपना टिकट की बुकिंग करा सकते हैं। खबर के माध्यम से पढ़ें कि बुकिंग को पूरा प्रोसेस।

By Ranbijay Kumar Singh Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Fri, 20 Sep 2024 07:26 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली मेट्रो के एप से भी यात्री बुक करा सकते हैं रेलवे टिकट। फाइल फोटो
 राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने अपने मोबाइल ऐप ''मोमेंटम 0.2'' पर रेलवे का टिकट बुक कराने की सुविधा उपलब्ध करा दी है। इसलिए यात्री अब दिल्ली मेट्रो के इस मोबाइल ऐप (Delhi Metro App) से रेलवे का आरक्षित टिकट बुक करा सकते हैं। इससे यात्रियों को रेलवे का आरक्षित टिकट बुक कराने का एक और विकल्प मिल गया है।

हाल ही में डीएमआरसी (DMRC) और आईआरसीटीसी (IRCTC) (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) के बीच एक समझौता हुआ था। इसके तहत आइआरसीटीसी के मोबाइल एप के माध्यम से दिल्ली मेट्रो का टिकट लेने की सुविधा दी गई थी। इसी क्रम में अब दिल्ली मेट्रो के एप से रेलवे का भी आरक्षित टिकट बुक करने की सुविधा शुरू की गई है।

इस ऐप के माध्यम से रेलवे का आरक्षित टिकट करना यात्रियों के लिए ज्यादा आसान होगा। यात्रियों को अपने स्मार्ट फोन पर दिल्ली मेट्रो का एप डाउनलोड करने के बाद बुक ट्रेन टिकट का विकल्प चयन करना होगा।

इसके बाद यात्री अपनी जरूरत के अनुसार टिकट बुक कर सकते हैं। लेकिन यात्रियों को इस ऐप के माध्यम से रेलवे का आरक्षित टिकट लेने के लिए प्लेटफार्म शुल्क देना पड़ेगा। लिहाजा, इस ऐप से रेलवे का टिकट करना यात्रियों को थोड़ा महंगा पड़ेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।