Move to Jagran APP

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर परिचालन रहेगा प्रभावित, DRCM ने यात्रियों के लिए की ये व्यवस्था

Delhi Metro Blue Line Effect दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की ब्लू लाइन पर रविवार को परिचालन प्रभावित रहेगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने बताया कि रमेश नगर और कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशनों के बीच नियोजित रखरखाव के कारण मेट्रो प्रभावित रहेगी।

By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Sat, 10 Dec 2022 03:23 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर परिचालन रहेगा प्रभावित,
नई दिल्ली, पीटीआई। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की ब्लू लाइन पर रविवार को परिचालन प्रभावित रहेगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने बताया कि रमेश नगर और कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशनों के बीच नियोजित रखरखाव के कारण मेट्रो प्रभावित रहेगी।

दिल्ली मेट्रो का परिचालन शुरुआती कुछ घंटे के लिए प्रभावित रहेगा। जानकारी के अनुसारस ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) पर मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच निर्धारित ट्रैक रखरखाव का काम करने के लिए 11 दिसंबर (रविवार) की सुबह ट्रेन सेवाएं चलेंगी।

सुबह सात बजे तक नहीं चलेगी मेट्रो

रमेश नगर से कीर्ति नगर खंड तक मेट्रो सेवाएं सुबह सात बजे तक बंद रहेंगी। तब तक मोती नगर मेट्रो स्टेशन भी बंद रहेगा। ब्लू लाइन लाइन के बाकी हिस्सों में यानी द्वारका सेक्टर-21/द्वारका से रमेश नगर और कीर्ति नगर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली तक मेट्रो का परिचाल नियमित तरह से चालू रहेगा।

मुफ्त मिलेगी फीडर बस की सुविधा

डीएमआरसी ने कहा कि इस अवधि के दौरान रमेश नगर और कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशनों के बीच मुफ्त फीडर बस सेवा के माध्यम से कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।