Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए जरूरी खबर, आज ब्लू लाइन पर बाधित रहेगा ट्रेन परिचालन
Delhi Metro News दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन (Blue Line) पर रविवार दोपहर दो बजे तक ट्रेन का परिचालन बाधित रहेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि अक्षरधाम और यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर रखरखाव का काम किया जाना है।
नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी से द्वारका सीधे नहीं जाएगी मेट्रो
एक लूप में नहीं चलेगी मेट्रो
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के मुताबिक, मेट्रो ट्रैक पर मरम्मत का काम करने के दौरान एक लूप में द्वारका सेक्टर-21 से यमुना बैंक के बीच सामान्य तौर पर मेट्रो सेवा का परिचालन होगा। वहीं दूसरे लूप में इलेक्ट्रानिक सिटी नोएडा से यमुना बैंक तक मेट्रो सेवा मौजूद रहेगी।यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर बदलनी होगी मेट्रो
वैशाली के लिए सामान्य रहेगा परिचालन
बता दें कि इस दौरान ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर-21 से वैशाली के बीच ट्रेन परिचालन पूरी तरह से सामान्य रहेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि यमुना बैंक से वैशाली और नोएडा के लिए अलग-अलग 2 कारिडोर है। रविवार को यात्रियों की भीड़ कम होने की वजह से नोएडा की ओर जाने वाले कारिडोर पर दोपहर दो बजे तक ट्रैक की मरम्मत का काम पूरा किया जाना है। Delhi: सुंदर नगरी में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, इलाके में तनाव; तीन गिरफ्तारTo undertake scheduled track maintenance work b/w Yamuna Bank & Akshardham on Blue Line, train services will be regulated on morning of 2nd October 2022. No direct trains will be available from Noida Electronic City to Dwarka/Dwarka Sec-21 from start of revenue services till 2 PM
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) September 30, 2022
As part of the Childhood Cancer Awareness Month, Children who have fought & recovered from the disease performed street plays to raise awareness about cancer at the Patel Chowk Metro Museum and INA Metro station. These plays were organised in association with the NGO, @Cankidz pic.twitter.com/FYbZXbjkmR
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) September 27, 2022