Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्या मेट्रो से निकलेगा Z+ सिक्योरिटी का खर्चा', किराया बढ़ने से सोशल मीडिया पर फूटा यात्रियों का गुस्सा

    दिल्ली मेट्रो के किराए में हुई वृद्धि से यात्रियों में भारी आक्रोश है। महंगाई से जूझ रहे कामकाजी लोग और छात्र सोशल मीडिया पर डीएमआरसी के इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि अब मेट्रो का सफर उनकी जेब पर भारी पड़ेगा। सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए लोग अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं जिससे डीएमआरसी के प्रति असंतोष साफ दिखाई दे रहा है।

    By shashi thakur Edited By: Kapil Kumar Updated: Mon, 25 Aug 2025 04:12 PM (IST)
    Hero Image
    मेट्रो किराया बढ़ते ही यात्रियों का फूटा गुस्सा।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो अब यात्रियों के लिए बोझ बनती जा रही है। सोमवार सुबह ताजा किराया बढ़ोतरी के एलान के साथ ही यात्रियों में दिल्ली मेट्रो रेल कापरेशन (डीएमआरसी) के विरुद्ध खासी नाराजगी देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे कामकाजी लोग और कॉलेज छात्र अब खुले शब्दों में सोशल मीडिया पर डीएमआरसी से किराया बढ़ाने को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया ट्विटर (X) पर भी मीम्स की बाढ़ आ गई है।

    लोगों से बातचीत

    मैं रोजाना आनंद विहार से अपने दफ्तर मेट्रो से ही आता-जाता हूं। किराया बढ़ने के बाद मेट्रो कार्ड रिचार्ज कराना भी जेब पर बहुत भारी पड़ेगा। दूसरी बड़ी समस्या ये है कि अब यात्रियों को खुले पैसों के लिए जूझना पड़ेगा। - प्रदीप अरोड़ा, यात्री

    मैं गुरुग्राम की निजी कंपनी में कार्यरत हूं। मेट्रो ही हमारा सहारा थी, अब ऐसा लग रहा है जैसे सफर करना विलासिता हो गया हो गया। - उमेश गोयल, यात्री

    कॉलेज स्टूडेंट्स का दर्द भी कम नहीं है। हास्टल और ट्यूशन की फीस पहले ही संभालना मुश्किल था, अब मेट्रों का किराया बढ़ने से परेशानियां बढेंगी। - श्वेता दयाल, डीयू छात्रा

    यह भी पढ़ें- PM मोदी की डिग्री नहीं होगी सार्वजनिक, हाईकोर्ट ने रद किया CIC का फैसला; DU ने दी थी चुनौती

    नोएडा से दिल्ली रोज पढ़ने आने-जाने के लिए अब पहले किराए का पूरा हिसाब लगाना पडेगा। छात्र-छात्राएं तो पहले ही मेट्रो किराया में छूट की मांग कर रहे थे। डीएमआरसी का यह फैसला छात्र-छात्राओं के लिए ठीक नहीं है। - नीतू पांचाल, डीयू छात्रा

    वही, सोशल मीडिया पर भी इससे अछूता नहीं रहा है। किराया बढ़ोतरी ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम पर लोग डीएमआरसी पर मीम्स के जरिये अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि जेड प्लस सिक्योरिटी का खर्चा यहां से निकालने वाली है।

    वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है कि दिल्ली डीएमआरसी 15 अगस्त को यह किराया बढ़ा देती तो मोदी जी लाल किले से इसकी घोषणा करते कितना अच्छा लगता।