आतिशी सरकार ने प्रकाश पर्व पर दिल्लीवासियों को दी खुशखबरी, Delhi Metro के इस लाइन के विस्तार की दी जानकारी
गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों को बड़ी खुशखबरी दी है। दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन के रावता मोड़ जाफरपुर तक विस्तार किए जाने की घोषणा की गई है। इस विस्तार से आसपास की कॉलोनियों और गांवों के निवासियों को यात्रा में बहुत आसानी होगी। मित्राऊं सुरहेड़ा डाबर एन्क्लेव कॉलोनी गोपाल नगर कॉलोनी जाफरपुर गांव के निवासियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुनानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों को खुशखबरी दी है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन के रावता मोड़, जाफरपुर तक विस्तार किए जाने की खबर दी है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट किया- नजफगढ़ के निवासियों के लिए अच्छी खबर! दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन जल्द ही रावता मोड़, जाफरपुर तक विस्तारित की जाएगी! ढांसा स्टैंड मेट्रो स्टेशन से आगे मित्राऊं और सुरहेड़ा होते हुए रावता मोड़ तक मेट्रो सेवा शुरू होगी। यह विस्तार 6.89 किमी लंबा होगा और तीन स्टेशन होंगे। DMRC द्वारा मार्ग की व्यवहार्यता परीक्षण और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट जमा करने के बाद, मैंने परिवहन विभाग को कैबिनेट नोट तैयार करने का निर्देश दिया है।
नजफगढ़ के निवासियों के लिए अच्छी खबर !
दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन जल्द ही रावता मोड़, जाफरपुर तक विस्तारित की जाएगी !
ढांसा स्टैंड मेट्रो स्टेशन से आगे मित्राऊँ और सुरहेड़ा होते हुए रावता मोड़ तक मेट्रो सेवा शुरू होगी।
यह विस्तार 6.89 किमी लंबा होगा और तीन स्टेशन होंगे ।…
— Kailash Gahlot (@kgahlot) November 15, 2024
कई गांव के लोगों को होगा फायदा
उन्होंने कहा कि इस विस्तार से आसपास की कॉलोनियों और गांवों के निवासियों को यात्रा में बहुत आसानी होगी। मित्राऊं, सुरहेड़ा, डाबर एन्क्लेव कॉलोनी, गोपाल नगर कॉलोनी, जाफरपुर गांव के निवासियों के लिए यह विकास एक महत्वपूर्ण कदम होगा और दिल्ली के अन्य हिस्सों से जुड़ने में मदद करेगा। NSUT कैम्पस, ITI जैसे कई शैक्षिक संस्थान रावता मोड़ पर स्थित हैं और इस विस्तार से हजारों छात्रों और शिक्षण संकाय को अपने कॉलेज तक पहुंचने में मदद मिलेगी।मरीजों को भी होगी सहूलियतें
उन्होंने कहा कि इस विस्तार से राव तुलाराम अस्पताल में आने वाले बड़ी संख्या में मरीजों को बेहतर पहुंच मिलेगी। रावत मोड़ स्थित जाफरपुर पुलिस थाने को भी बेहतर पहुंच का लाभ मिलेगा। मैं इस परियोजना के शीघ्र पूरा होने की आशा करता हूं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।