Move to Jagran APP

दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के सफर का टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में 71 लाख से ज्यादा यात्राएं लोगों ने की

दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की भीड़ अचानक ज्यादा बढ़ गई है। इस वजह से सोमवार को एक बार फिर मेट्रो में रिकार्ड संख्या में यात्रियों के सफर का रिकॉर्ड टूट गया। सोमावार यानी चार सितंबर को अकेले मेट्रो में 71 लाख से अधिक यात्राएं लोगों ने की। ये आंकड़ा अब तक सबसे अधिक है। इससे पहले 28 अगस्त को 68 लाख 16 हजार 252 यात्राएं यात्रियों ने की थी

By Ranbijay Kumar SinghEdited By: Shyamji TiwariPublished: Tue, 05 Sep 2023 08:18 PM (IST)Updated: Tue, 05 Sep 2023 08:18 PM (IST)
दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के सफर का टूटा सारा रिकॉर्ड

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की भीड़ अचानक ज्यादा बढ़ गई है। इस वजह से सोमवार को एक बार फिर मेट्रो में रिकार्ड संख्या में यात्रियों के सफर का रिकॉर्ड टूट गया। सोमवार को दिल्ली मेट्रो में 71 लाख से अधिक यात्राएं लोगों (पैसेंजर जर्नी) ने की, जो अब अब सर्वाधिक है।

रूट डायवर्जन से मेट्रो में बढ़े यात्री

येलो लाइन, ब्लू लाइन, रेड लाइन सहित दिल्ली मेट्रो के अन्य सभी कॉरिडोर और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की मेट्रो में भी यात्रियों की संख्या बढ़ी है। इसे जी 20 सम्मेलन के कारण बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था व रूट डावर्जन से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

28 अगस्त को 68 लाख से ज्यादा यात्राएं

सड़क जाम की समस्या से बचने और जल्दी अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए मेट्रो में अधिक लोग सफर कर रहे हैं। इससे पहले पिछले 28 अगस्त को करीब साढ़े तीन वर्ष बाद मेट्रो में सर्वाधिक यात्रियों के सफर का रिकॉर्ड टूटा था।

दस फरवरी 2020 को मेट्रो में 66 लाख 18 हजार 717 यात्राएं यात्रियों ने की थी, जबकि पिछले 28 अगस्त को मेट्रो में 68 लाख 16 हजार 252 यात्राएं यात्रियों ने की थी। इसके अगले ही दिन 29 अगस्त को यह रिकार्ड भी टूट गया। 29 अगस्त को मेट्रो में 69 लाख 94 यात्राएं लोगों ने की थी।

तब रक्षा बंधन के कारण मेट्रो में यात्रियों की भीड़ बढ़ी थी। अब चार सितंबर को मेट्रो में 71 लाख तीन हजार 511 यात्राएं लोगों ने की। इसमें से 38 लाख नौ हजार 919 यात्राएं (53.63 प्रतिशत) यात्रियों ने येलो लाइन व ब्लू लाइन की मेट्रो में की।

यह भी पढ़ें- Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो फिर शर्मसार! रक्षाबंधन के दिन नाबालिग लड़की के सामने शख्स ने की गंदी हरकत, गिरफ्तार

यात्रियों द्वारा की गई यात्राएं (पैसेंजर जर्नी) 

कॉरिडोर 28 अगस्त  चार सितंबर
रेड लाइन 7,35,116 7,68,742
येलो लाइन 18,66,573 19,35,752
ब्लू लाइन 18,07,859 18,74,167
ग्रीन लाइन 3,25,673 3,35,529
वायलेट लाइन 6,96,958 7,36,237
पिंक लाइन 6,71,393 7,04,545
मजेंटा लाइन 5,63,624 5,92,338
ग्रे लाइन 38,545 38,941
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन 60,871 69,527
कुल  68,16,252 71,03,511

यह भी पढ़ें- 3 दिन दिल्ली बंद! मेट्रो-बस चलेगी या नहीं? किन-किन चीजों पर है पाबंदी, यहां जानें एक-एक बात


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.