Delhi Metro News Update: मेट्रो से करना है सफर तो पढ़ ले कितना है ट्रेन का वेटिंग टाइम
अधिकतर लोगों ने बरसात से बचने के लिए मेट्रो से सफर करना मुनासिब समझा इस वजह से यहां पर लोगों की लाइन देखने को मिली। मेट्रो के नार्मल समय में भी बढ़ोतरी हो गई। सोमवार की शाम को व्यस्त समय में 50 मिनट का वेटिंग समय हो गया था।
By Vinay Kumar TiwariEdited By: Updated: Wed, 14 Jul 2021 04:53 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। दिल्ली मेट्रो के सबसे व्यस्त रहने वाले मेट्रो स्टेशन पर बुधवार को अधिकतम वेटिंग टाइम 40 मिनट का हो गया। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के ट्विटर हैंडल से ये जानकारी दी गई। दरअसल बुधवार की सुबह बरसात होने की वजह से यहां पर काफी भीड़ भी रही। अधिकतर लोगों ने बरसात से बचने के लिए मेट्रो से सफर करना मुनासिब समझा, इस वजह से यहां पर लोगों की लाइन देखने को मिली। मेट्रो के नार्मल समय में भी बढ़ोतरी हो गई। इससे पहले सोमवार की शाम को इसी मेट्रो स्टेशन पर शाम के व्यस्त समय में 50 मिनट का वेटिंग समय हो गया था। चूंकि मेट्रो में अभी भी खड़े होकर सफर करने की इजाजत नहीं दी गई है इस वजह से पीक आवर्स में यहां ये समय काफी बढ़ जाता है।
Peak Hour Update
Average waiting time at Rajiv Chowk is 40 minutes.
In case of any fluctuations in crowd, the waiting time will be informed accordingly.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) July 14, 2021
मेट्रो की ओर से अपने ट्विटर हैंडल पर दी गई जानकारी के बाद कई यात्रियों ने उस ओर का रूख नहीं किया, उन्होंने अपने घर और अन्य जगहों पर जाने के लिए दूसरे विकल्प का इस्तेमाल किया। बरसात का सीजन होने की वजह से इन दिनों लोग सफर के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करना पसंद कर रहे हैं क्योंकि सड़क पर पानी जमा हो जाने के कारण जाम लगा रहता है।
मेट्रो के जिन स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ होती है उन सभी पर सुबह और शाम पीक आवर्स में वेटिंग समय बढ़ जाता है। यात्रियों की लंबी-लंबी लाइनें मेट्रो स्टेशनों के बाहर तक देखने को मिलती है। दो दिन पहले तक गर्मी के इन दिनों में भी यात्रियों को धूप में मेट्रो स्टेशन के बाहर लाइन में खड़े रहना पड़ता था। उसके बाद उनको मेट्रो स्टेशन में प्रवेश मिल पा रहा था। अब बुधवार को बरसात होने की वजह से भी यात्रियों की संख्या में इजाफा देखने को मिला, जाम से बचने के लिए लोग मेट्रो स्टेशन जाने वाले रास्ते में लाइन में लगे नजर आए।
ये भी पढ़ेंः IN PICS Delhi Rain: बारिश में घुल गए प्रशासन के तमाम दावे, घरों में घुसा पानी; तालाब बनीं सड़कें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।