दिल्ली मेट्रो का चौथा फेज होगा चालू, जनकपुरी से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच अगले वर्ष शुरू होगा मेट्रो परिचालन
फेज चार में निर्माणाधीन कॉरिडोर के जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच अगले वर्ष जुलाई से मेट्रो का परिचालन शुरू होगा। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने तैयारी शुरू कर दी है। यह कॉरिडोर फेज चार में निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर का हिस्सा होगा जिसकी लंबाई करीब ढाई किलोमीटर होगी। यह बातें डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने अपने एक बयान में कही है।
By Ranbijay Kumar SinghEdited By: GeetarjunUpdated: Sun, 05 Nov 2023 01:30 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। फेज चार में निर्माणाधीन कॉरिडोर के जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच अगले वर्ष जुलाई से मेट्रो का परिचालन शुरू होगा। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने तैयारी शुरू कर दी है। यह कॉरिडोर फेज चार में निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर का हिस्सा होगा, जिसकी लंबाई करीब ढाई किलोमीटर होगी। यह बातें डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने अपने एक बयान में कही है।
फेज चार में डीएमआरसी तीन मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण करा रहा है। जिसमें 28.92 किलोमीटर लंबी जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर, मजलिस पार्क-मौजपुर (12.55 किलोमीटर), तुगलकाबाद-एरोसिटी (23.65 किलोमीटर) शामिल है। दिसंबर 2019 में फेज चार की परियोजनाओं पर काम शुरू हुआ और दिसंबर 2024 में पूरा करना था लेकिन कोरोना के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हुआ।
इसके अलावा पेड़ काटने की मंजूरी मिलने में देरी और जमीन अधिग्रहण में अड़चन भी परियोजनाओं के विलंब होने का कारण बना। इस वजह से फेज चार की यह परियोजना अब मार्च 2026 में पूरी होगी। लेकिन जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच भूमिगत कॉरिडोर के लिए सुरंग का काम पहले ही पूरा हो चुका है।
इस पर मेट्रो ट्रैक इत्यादि का काम चल रहा है। यह कॉरिडोर वर्तमान पिंक लाइन (बोटेनिकल गार्डन-जनकपुरी पश्चिम) का हिस्सा है। जुलाई में जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क के बीच परिचालन शुरू होने पर पिंक लाइन पर बोटेनिकल गार्डन से सीधे कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक मेट्रो उपलब्ध होगी।
इसके बाद फेज चार में मार्च 2025 में मौजपुर से मजलिस पार्क के बीच मेट्रो का परिचालन शुरू होगा। यह दिल्ली का पहला डबल डेकर कॉरिडोर होगा। फेज चार के तीन कॉरिडोर अभी लंबित हैं। जिसमें इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ, लाजपत नगर-साकेज जी ब्लाक और रिठाला-नरेला कॉरिडोर शामिल है।
डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार के अनुसार इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ, लाजपत नगर-साकेज जी ब्लाक की परियोजना को केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने का इंतजार है। वहीं, रिठाला-नरेला कॉरिडोर को हरियाणा क कुंडली तक बढ़ाने का प्रस्ताव है। जल्द ही इसका डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) सरकार को भेजा जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।