Delhi Metro News: कब तक पूरा होगा दिल्ली मेट्रो के फेज-4 का काम, कितने होंगे स्टेशन; यहां पढ़ें पूरी डिटेल
Delhi Metro News दिल्ली मेट्रो के फेज चार का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। ताजा जानकारी यह है कि निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम–आरके आश्रम मेट्रो कारिडोर पर मजलिस पार्क से मुकरबा चौक तक चार किलोमीटर लंबे एलिवेटेड वायाडक्ट का काम पूरा कर लिया गया है।
By Abhishek TiwariEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Mon, 05 Jun 2023 10:57 AM (IST)
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के फेज चार में निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम–आरके आश्रम मेट्रो कारिडोर पर मजलिस पार्क से मुकरबा चौक तक चार किलोमीटर लंबे एलिवेटेड वायाडक्ट का काम पूरा हो चुका है। इस हिस्से पर अब सिर्फ मेट्रो की पटरियां बिछाने व बिजली से संबंधित कार्य बाकी है।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) का कहना है कि इस नवनिर्मित एलिवेटेड वायाडक्ट पर मेट्रो ट्रेन की पटरियां व ओवर हेड इक्विपमेंट (ओएचई) लगाने के कार्य की जिम्मेदारी ठेकेदारों को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है। इसलिए जल्द ही यह काम भी शुरू हो जाएगा।
डीएमआरसी के अनुसार, मुकरबा चौक से हैदरपुर बादली मोड के बीच भी एलिवेटेड कारिडोर के वायाडक्ट का निर्माण भी काफी हद तक हो चुका है। हैदरपुर बादली मोड के पास रेलवे ट्रैक के ऊपर एक क्रासिंग का काम बाकी है। इसका निर्माण भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
28.92 किलोमीटर लंबा होगा जनकपुरी-आरके आश्रम कारिडोर
जनकपुरी-आरके आश्रम कारिडोर 28.92 किलोमीटर लंबा होगा। यह वर्तमान मजेंटा लाइन (बोटेनिकल गार्डन-जनकपुरी पश्चिम) की विस्तार परियोजना है। इसका 19.52 किमी हिस्सा एलिवेटेड व 9.40 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत होगा।
फेज चार में सबसे पहले जनकपुरी-आरके आश्रम मेट्रो लाइन के एलिवेटेड कारिडोर का ही निर्माण शुरू हुआ था। लेकिन 2020 में कोरोना का संक्रमण शुरू होने पर निर्माण कार्य प्रभावित हुआ। पेड़ हटाने की स्वीकृति मिलने में देरी से भी निर्माण में देरी हुई।
मार्च 2026 तक बनकर तैयार हो पाएगा यह कारिडोर
अब मार्च 2026 तक यह कारिडोर बनकर तैयार हो पाएगा। डीएमआरसी का कहना है कि पिछले वर्ष इस कारिडार पर जनकपुरी पश्चिम और कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच 2.2 कि.मी. भूमिगत सुरंगों का निर्माण पूरा हुआ था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।