Move to Jagran APP

Delhi Metro: दिल्ली-नोएडा के बीच सफर करने वाले लाखों मेट्रो यात्रियों को DMRC देगा बड़ी खुशखबरी, सफर होगा आसान

Delhi Metro दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) इस तरह की तैयारी कर रहा है जिससे ब्लू लाइन कॉरिडोर पर सफर करने वाले दिल्ली और नोएडा के यात्रियों को लाभ मिलेगी। सफर आसान करने की कड़ी में तैयारी की जा रही है।

By Jp YadavEdited By: Updated: Sat, 27 Aug 2022 11:05 AM (IST)
Hero Image
Delhi Metro: दिल्ली-नोएडा के बीच सफर करने वाले लाखों मेट्रो यात्रियों को DMRC देगा बड़ी खुशखबरी, सफर होगा आसान
नई दिल्ली/नोएडा, जागरण डिजिटल डेस्क। Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) का प्रयास रंग लाया तो आने वाले कुछ महीनों में दिल्ली से नोएडा के बीच मेट्रो ट्रेन के जरिये सफर आसान होने वाला है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो तीसरे सबसे पुराने कॉरिडोर ब्लू लाइन के स्टेशनों का नवीनीकरण किया जाएगा, इसके लिए DMRC ने प्लान तैयार कर लिया है।

तकनीकी दिक्कत भी होगी दूर, नहीं होगी मेट्रो बाधित

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) के अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली मेट्रो के तीसरे सबसे पुराने कारिडोर ब्लू लाइन के स्टेशनों का चरणबद्ध तरीके से नवीनीकरण होगा। इससे तकनीकी दिक्कत भी दूर होगी। बता दें कि पिछले कुछ सालों के दौरान ब्लू लाइन मेट्रो कॉरिडोर पर तकनीका खामी के चलते लोगों को सर्वाधिक दिक्कत पेश आई।

ऐसे में डीएमआरसी ने प्लान बनाया है, जिससे इस रूट का नवीनीकरण होगा। इस कड़ी में सबसे पहले छह मेट्रो स्टेशनों-जनकपुरी पूर्व, कीर्ति नगर, सुप्रीम कोर्ट-प्रगति मैदान, इंद्रप्रस्थ, मयूर विहार फेज-एक व न्यू अशोक नगर का नवीनीकरण किया जाएगा।

डेढ़ साल में दिखेगा असर

जागरण के वरिष्ठ संवाददाता के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने इसकी शुरुआत भी कर दी है। 12.7 करोड़ की लागत से करीब डेढ़ साल में इन स्टेशनों का कायाकल्प होगा। इसके बाद अन्य स्टेशनों का नवीनीकरण होगा।

गौरतलब है कि द्वारका सेक्टर-21 से इलेक्ट्रॉनिक सिटी नोएडा तक ब्लू लाइन का नेटवर्क 56.11 किलोमीटर है। इसके अलावा यमुना बैंक से वैशाली तक ब्लू लाइन का 8.51 किलोमीटर लंबा दूसरा कॉरिडोर भी है। ब्लू लाइन पर कुल 58 मेट्रो स्टेशन हैं।

इस कॉरिडोर पर सबसे पहले द्वारका से बाराखंभा रोड मेट्रो स्टेशन के बीच दिसंबर 2005 में मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ था। यह कारिडोर लगभग 17 साल पुराना हो चुका है। इसके बाद पांच साल में चरणबद्ध तरीके से ब्लू लाइन का नेटवर्क बाराखंभा रोड से नोएडा सिटी सेंटर/वैशाली तक और द्वारका से द्वारका सेक्टर-21 तक पहुंच गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।