दिल्ली के मैदानगढ़ी में मेट्रो साइट पर बड़ा हादसा, 25 से 30 फीट धंसी सड़क
Road Accident at Metro Site दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है। शनिवार तड़के लगभग पांच बजे निर्माणाधीन मैदान गढ़ी मेट्रो स्टेशन की साइट पर सड़क लगभग 25 से 30 फुट नीचे धंस गई।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Sat, 20 May 2023 09:42 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मैदानगढ़ी इलाके में इग्नू मुख्य मार्ग पर शनिवार तड़के लगभग चार बजे निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन की साइट से सटी करीब 250 मीटर की लंबाई में आधी सड़क देखते ही देखते लगभग 25 से 30 फुट नीचे धंस गई।
गनीमत यह रही कि सुबह का समय होने के चलते सड़क पर ज्यादा यातायात नहीं था और कोई व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि, हादसे के चपेट में बिजली के एक खंभे के आने से इलाके में सुबह चार बजे से ही बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिसे बिजली कर्मचारी देर शाम तक सुचारू करने में लगे रहे।
वहीं, मार्ग पर हादसे वाली जगह को बैरिकेडिंग व हरे परदे से घेर कर यातायात व किसी भी तरह के वाहनों के लिए बंद कर दिया गया। मौके पर मौजूद दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि अब इस मार्ग पर यातायात सुचारू होने में कम से कम एक हफ्ते से 15 दिन तक का समय लग जाएगा।
गौरतलब है कि मैदानगढ़ी इलाके में इग्नू मुख्य मार्ग के पास पिछले करीब डेढ़ साल से दिल्ली मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है जिसे बकायदा बैरिकेडिंग कर मुख्य मार्ग से अलग किया हुआ है। यहां मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए काफी दूरी में काफी गहरी खुदाई की गई है। इग्नू मुख्य मार्ग दिल्ली मेट्रो की इस निर्माणाधीन साइट के बिल्कुल बगल से होकर गुुजरता है।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार रात सब कुछ ठीक था लेकिन साइट के बगल सड़क के नीचे सीवर लीकेज के चलते करीब आधी सड़क शनिवार तड़के करीब चार बजे गिरती और धंसती चली गयी। सड़क किनारे लगा बिजली का एक खंभा इसकी चपेट में आ गया जिससे इलाके में बिजली भी बाधित हो गई।
मौके पर मौजूद मेट्रो कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी और इसके बाद वहां बिजली विभाग व दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों पहुंचे। मेट्रो अधिकारियों ने तत्काल हादसे वाली जगह के पास से होकर आने व जाने मार्ग को घेरकर यातायात को डायवर्ट कर दिया। वहीं, बिजली कर्मचारियों ने बिजली को सुचारू करने का मोर्चा संभाला। हालांकि देर शाम तक बिजली सुचारू नहीं हो सकी थी। इसके चलते इलाके में पानी की आपूर्ति भी बाधित रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।