Move to Jagran APP

दिल्लीवासियों को झेलनी पड़ेगी परेशानी; मेट्रो की इस रूट पर बाधित रहेंगी सेवाएं; जान लें कैसा रहेगा परिचालन

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर निर्माण कार्य के चलते 14 से 20 नवंबर तक आंशिक रूप से सेवाएं बाधित रहेंगी। समयपुर बादली से जहांगीरपुरी के बीच मेट्रो परिचालन प्रभावित रहेगी। इस दौरान अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। उक्त अवधि में रात 1045 बजे के बाद से से सुबह 0702 बजे तक समयपुर बादली और जहांगीरपुरी के मेट्रो ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं होगी।

By Santosh Kumar Singh Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 14 Nov 2024 10:15 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन रूट पर बाधित रहेगी सेवाएं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो चौथे चरण के जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर के 490 मीटर हिस्से पर निर्माण कार्य किया जाना है। निर्माण कार्य के लिए प्रस्तावित हिस्सा येलो लाइन के हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन को पार करता है। इस कारण येलो लाइन पर 14 और 15 नवंबर की मध्यरात्रि से 19 व 20 नवंबर की मध्यरात्रि तक मेट्रो ट्रेन सेवा बाधित रहेगी।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उक्त अवधि में रात 10:45 बजे के बाद से से सुबह 07:02 बजे तक समयपुर बादली और जहांगीरपुरी के मेट्रो ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं होगी। इस कारण समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18,19 और हैदरपुर बादली मोड़ स्टेशन सुबह 07:02 बजे तक बंद रहेंगे।

इस दौरान ट्रेनों का परिचालन इस प्रकार होगा

  • समयपुर बादली-मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम खंड पर पहली ट्रेन सुबह 7.02 बजे और अंतिम ट्रेन रात 10.45 बजे चलेगी।
  • मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम-समयपुर बादली खंड पर पहली ट्रेन सुबह छह बजे और अंतिम ट्रेन रात साढ़े नौ बजे चलेगी।
  • जहांगीरपुरी-समयपुर बादली खंड पर पहली ट्रेन सुबह 7.07 बजे और अंतिम ट्रेन रात 10.45 बजे रवाना होगी।
  • समयपुर बादली-जहांगीरपुरी खंड पर पहली ट्रेन सुबह 6.10 बजे और अंतिम ट्रेन रात 11.07 बजे रवाना होगी।
  • मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम-जहांगीरपुरी खंड पर पहली ट्रेन सुबह छह बजे और अंतिम ट्रेन रात 11 बजे रवाना होगी।

मेट्रो ट्रेन के लगेंगे अतिरिक्त फेरे

ग्रेप तीन के प्रावधान लागू होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने मेट्रो ट्रेन के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। ग्रेप दो के प्रावधान लागू होने पर मेट्रो ट्रेन के 40 फेरे बढ़ाए गए थे। अब 20 फेरे और बढ़ाए जाएंगे। डीएमआरसी प्रवक्ता का कहना है कि ग्रेप तीन के प्रावधान लागू रहने तक प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक मेट्रो ट्रेन के 60 अतिरिक्त फेरे लगेंगे।

यह भी पढे़ं- Delhi Vehicle Ban: दिल्ली में करीब पांच लाख गाड़ियों पर लगा प्रतिबंध, झेलनी पड़ेगी परेशानी; जुर्माना भी लगेगा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।