Delhi Metro Timing Change: रन फोर यूनिटी पर दिल्ली मेट्रो का समय बदला, जानिए 31 अक्टूबर को क्या है टाइमिंग
दिल्ली मेट्रो का 31 अक्टूबर को परिचालन का समय बदल जाएगा। रन फोर यूनिट के चलते दिल्ली मेट्रो की हर लाइन पर सेवा सुबह चार बजे से से ही शुरू हो जाएगी। इसके चलते लोगों को रन फोर यूनिट में शामिल होने का समय से मौका मिल सकेगा।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Sat, 29 Oct 2022 04:58 PM (IST)
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली मेट्रो का 31 अक्टूबर को परिचालन का समय बदल जाएगा। रन फोर यूनिट (Run For Unity) के चलते दिल्ली मेट्रो की हर लाइन पर सेवा सुबह चार बजे से से ही शुरू हो जाएगी। इसके चलते लोगों को रन फोर यूनिट में शामिल होने का समय से मौका मिल सकेगा।
ट्रेनें सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के गैप के साथ चलेंगी। 6 बजे के बाद सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेनें दिन भर सामान्य समय सारिणी के अनुसार चलेंगी।
क्या है रन फोर यूनिटी?
'रन फोर यूनिटी' 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाने के लिए आयोजित की जाती है, जिसे राष्ट्रीय एकता दिवस या राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी जाना जाता है।31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जाती है। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को चिह्नित करने के लिए 2014 से हर साल 31 अक्टूबर को नेशनल यूनिटी दिवस या राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष स्वतंत्रता सेनानी वल्लभभाई पटेल की 146वीं जयंती है। सरदार वल्लभ भाई ने 565 रियासतों का विलय कर भारत को एक राष्ट्र बनाया था। यही कारण है कि वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है।
ये भी पढ़ें- Delhi Chhath Preparation: छठ पर्व की यमुना घाट पर चल रहीं तैयारियां, दिल्ली सरकार ने अधिकारियों को दिए निर्देश
ये भी पढ़ें- Delhi: एलजी ने 'रेड लाइट आन गाड़ी आफ' अभियान की फाइल CM केजरीवाल को वापस भेजी, पुनर्विचार करने को कहा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।