Delhi Metro Timing: आज से क्या रहेगी दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग, जानिए ताजा अपडेट
जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर तीन दिनों (8 से 10 सितंबर) के लिए दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया था। वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक आज सोमवार सुबह से मेट्रो अपने निर्धारित समय से दौड़ रही है। हालांकि ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवाएं देरी से मिलने से सुबह समय से स्कूल-कॉलेज और दफ्तर जाने वालो को परेशानी का सामना करना पड़ा।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Mon, 11 Sep 2023 07:52 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Metro News : जी 20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद मेट्रो आज सोमवार से अपने निर्धारित समय से रफ्तार भरेगी। इसलिए अब दिल्ली मेट्रो के सभी कारिडोर पर सुबह करीब छह बजे मेट्रो का परिचालन होगा और मेट्रो अपने पूर्व निर्धारित फ्रिक्वेंसी पर उपलब्ध होगी।
इसके साथ ही सोमवार से मेट्रो में एक बार फिर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वहीं, ताजा जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवाएं देरी से मिलने से सुबह समय से स्कूल-कॉलेज और दफ्तर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
गौरतलब है कि कि जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था सख्त और नई दिल्ली इलाके में वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी थी। लेकिन नई दिल्ली इलाके में भी मेट्रो के परिचालन पर कोई रोक नहीं लगाई गई थी।खुशखबरी: यात्रियों के लिए जल्द शुरू होगी RapidX ट्रेन, दुहाई से साहिबाबाद के बीच चलाने की तैयारी पूरी
तीन दिनों के लिए बदली थी मेट्रो की टाइमिंग
सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशन भी खुले रहे। यात्रियों की सुविधा के लिए आठ से दस सितंबर तक सभी कारिडोर पर सुबह चार बजे से मेट्रो का परिचालन हुआ।
इस दौरान सुबह चार से सुबह छह बजे के बीच सभी कारिडोर पर 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो ट्रेनें उपलब्ध रहीं। सुबह छह बजे के बाद नियमित फ्रिक्वेंसी पर मेट्रो का परिचालन हुआ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।