Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मेट्रो का सफर हुआ और आसान: न लंबी लाइन की झंझट, न कैश की दिक्कत; इस तरीके से आसानी से खरीद सकेंगे टिकट

Delhi Metro whatsapp Ticket मेट्रो का सफर अब और आसाना हो गया है। अब लोगों को लंबी लाइन में लगने की झंझट से दो चार नहीं होना पड़ेगा। न की जेब में कैश रखने की दिक्कत होगी। अब लोग मेट्रो की सभी लाइन पर वाट्सएप से टिकट खरीद सकेंगे। डीएमआरसी ने क्यूआर कोर्ड आधारित टिकट की सुविधा शुरू कर दी है।

By Ranbijay Kumar SinghEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Thu, 05 Oct 2023 10:55 PM (IST)
Hero Image
अब Whatsapp से आसानी से ले सकेंगे मेट्रो का टिकट

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने  क्यूआर कोर्ड आधारित टिकट की सुविधा शुरू कर दी है। इसलिए अब दिल्ली मेट्रो सफर के लिए यात्री वाट्सएप के जरिये आसानी से क्यूआर कोड आधारित टिकट ले सकेंगे।

30 मई को शुरू हुआ था पायलट प्रोजेक्ट

एक बार में अधिकतम छह यात्रियों के लिए टिकट खरीदे जा सकते हैं। यह टिकट पूरे दिन के लिए मान्य होगा, लेकिन इस्तेमाल सिर्फ एक बार ही होगा। डीएमआरसी ने पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर 30 मई को सबसे पहले एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह सुविधा शुरू की थी। डीएमआरसी ने वाट्सएप पर इस चैटबाट सेवा को शुरू करने के लिए एक निजी क्षेत्र की कंपनी से समझौता किया है।

वाट्सएप से आसानी से खरीद सकेंगे टिकट

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर योजना सफल होने के बाद अब इसे गुरुग्राम के रैपिड मेट्रो सहित दिल्ली मेट्रो के सभी कॉरिडोर पर लागू कर दिया गया है। डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने कहा कि वाट्सएप के जरिये आसानी से मेट्रो के टिकट लिए जा सकते हैं।

एडवांस में भी टिकट ले सकते हैं

डीएमआरसी के अनुसार एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए सुबह चार बजे से रात 11 बजे तक वाट्सएप से टिकट खरीदे जा सकते हैं। अन्य सभी कारिडोर की मेट्रो में सफर के लिए वाट्सएप से सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक टिकट लिए जा सकते हैं। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार एडवांस में टिकट ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Delhi Metro: अब नई दिल्ली से एयरपोर्ट सिर्फ 15 मिनट में, मेट्रो ने आसान किया यात्रियों का सफर

क्यूआर कोड आधारित इस टिकट को आटोमेटिक फेयर कलेक्शन (AFC) गेट पर मोबाइल से स्कैन कर मेट्रो में सफर कर सकेंगे। खरीदा गया क्यूआर कोड टिकट रद्द नहीं होगा। डेबिट या क्रेडिट कार्ड से राशि भुगतान करने पर मामूली सुविधा शुल्क चुकाना पड़ेगा।

वाट्सएप से मेट्रो का टिकट लेने के तारीका

  • डीएमआरसी द्वारा जारी वाट्सएप नंबर (9650855800) को अपने मोबाइल में जोड़ना होगा।
  • फिर डीएमआरसी द्वारा जारी इस नंबर पर ''एचआइ'' लिखकर भेजना होगा।
  • इसके बाद अंग्रेजी या हिंदी में से कोई एक पसंदीदा भाषा चुनें का विकल्प उपलब्ध होगा।
  • भाषा चयन के बाद टिकट खरीदने का लिंक मिलेगा।
  • इसमें प्रस्थान व और गंतव्य स्टेशन का चयन करना होगा और फिर यात्रियों की संख्या संख्या अंकित कर भुगतान करना होगा।
  • भगुतान की प्रक्रिया पूरी होते ही वाट्सएप पर क्यूआर कोड आधारित टिकट उपलब्ध हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Delhi metro: DMRC को लगा झटका, आरएमबी ने रिज क्षेत्र में सड़क बनाने की मेट्रो को नहीं दी अनुमति