Move to Jagran APP

Delhi Metro: रक्षाबंधन पर दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए खुशखबरी, DMRC ने लिया ये फैसला

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी DMRC) ने रक्षाबंधन के मद्देनजर मेट्रो के फेरे बढ़ा दिए हैं। इस वजह से बुधवार को दिल्ली मेट्रो सामान्य दिनों के मुकाबले 106 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। ताकि यात्रियों को सफर में परेशानी न होने पाए। डीएमआरसी का कहना है कि कुछ मेट्रो ट्रेनों को बैकअप के रूप में तैयार रखा जाएगा और जरूरत पड़ने पर उन ट्रेनों का भी परिचालन किया जाएगा।

By Ranbijay Kumar SinghEdited By: GeetarjunUpdated: Wed, 30 Aug 2023 01:05 AM (IST)
Hero Image
रक्षाबंधन पर दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए खुशखबरी, DMRC ने लिया ये फैसला
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी, DMRC) ने रक्षाबंधन के मद्देनजर मेट्रो के फेरे बढ़ा दिए हैं। इस वजह से बुधवार को दिल्ली मेट्रो सामान्य दिनों के मुकाबले 106 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। ताकि यात्रियों को सफर में परेशानी न होने पाए।

अक्सर त्योहार पर यात्री ज्यादा करते हैं सफर

डीएमआरसी का कहना है कि कुछ मेट्रो ट्रेनों को बैकअप के रूप में तैयार रखा जाएगा और जरूरत पड़ने पर उन ट्रेनों का भी परिचालन किया जाएगा। अक्सर रक्षाबंधन के दिन मेट्रो में अधिक यात्री सफर करते हैं।

कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई

इस वजह से स्टेशनों पर टिकट काउंटर और कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी गई है। बड़े मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा गार्ड भी बढ़ा दिए गए हैं।

द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन व आइआइसीसी के बीच सबसे बड़ा सब-वे तैयार

डीएमआरसी ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन से निर्माणाधीन इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (आईआईसीसी) के बीच 735 मीटर लंबे सब-वे का निर्माण कराया है। यह सब-वे पूरी तरह तैयार है। डीएमआरसी का कहना है कि यह दिल्ली का सबसे बड़ा सब-वे है, जो द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन से आइआइसीसी कांप्लेक्स और सेंट्रल अरीना से जुड़ा है। इसलिए द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन से सब-वे का इस्तेमाल करके आसानी से आइआइसीसी में पहुंचा जा सकेगा।

डीएमआरसी का कहना है कि यह सब-वे आईआईसीसी की परियोजना का हिस्सा है। आईआईसीसी के मद्देनजर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्टर 25 तक विस्तार किया गया है। मौजूदा समय में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नई दिल्ली से एयरपोर्ट टर्मिनल-तीन होते हुए द्वारका सेक्टर 21 के बीच मेट्रो का परिचालन हो रहा है। द्वारका सेक्टर 25 नया भूमिगत स्टेशन बनाया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।