Delhi Metro Grey Line News: अगले सप्ताह से ढांसा बस स्टैंड पर खुलने लगेंगे ग्रे लाइन मेट्रो के दरवाजे
Delhi Metro Grey Line News दिल्ली मेट्रो रेल निमग (Delhi Metro Rail Corporation) के अधिकारियों ने बुधवार को 1.2 किलोमीटर लंबे खंड पर अनिवार्य सुरक्षा जांच की। कुछ दिनों में सीएमआरएस की फाइनल रिपोर्ट का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद इस पर संचालन की अनुमति मिल जाएगी।
By Jp YadavEdited By: Updated: Thu, 08 Jul 2021 02:06 PM (IST)
नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन पर नजफगढ़ से ढांसा बस स्टैंड तक मेट्रो कॉरिडोर पर ट्रेन रफ्तार भरने के लिए तैयार है। इस बीच दिल्ली मेट्रो रेल निमग (Delhi Metro Rail Corporation) के अधिकारियों ने बुधवार को 1.2 किलोमीटर लंबे खंड पर अनिवार्य सुरक्षा जांच की। रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) ने निरीक्षण को लेकर कहा कि आमतौर पर वाणिज्यिक संचालन शुरू करने से पहले अंतिम परीक्षण होता है। कुछ दिनों में सीएमआरएस की फाइनल रिपोर्ट का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद इस पर संचालन की अनुमति मिल जाएगी। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह इस रूट पर ढांसा बस स्टैंड पर मेट्रो का सफर शुरू हो जाएगा।
बता दें कि ग्रे लाइन पर नजफगढ़ से ढांसा बस स्टैंड तक मेट्रो कॉरिडोर बनकर तैयार है। इस पर मेट्रो का तकनीकी ट्रायल भी जारी है। यह बहुत छोटा कॉरिडोर है, इसलिए तकनीकी खामी होने की संभावना नहीं है, बावजूद इसके संचालन से पहले अनुमति देने से पहले पूरा निरीक्षण किया जाएगा।
पिछले दिनों ही दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) को पत्र लिखकर इस कॉरिडोर का निरीक्षण करने की मांग की थी। अगले कुछ दिनों में सीएमआरएस की तरफ से ग्रे लाइन के इस कॉरिडोर के बुनियादी ढांचे व सुरक्षा मानकों की जांच पूरी कर ली जाएी। ऐसे में माना जा रहा है कि अगले सप्ताह इस कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा।
बता दें कि फिलहाल 4.3 किलोमीटर लंबी ग्रे लाइन पर द्वारका से नजफगढ़ के बीच मेट्रो का परिचालन हो रहा है। इस कॉरिडोर पर द्वारका, नंगली व नजफगढ़ ये तीन मेट्रो स्टेशन हैं। इस कारिडोर का ढांसा बस स्टैंड तक विस्तार किया गया है। इसके लिए नजफगढ़ से ढांसा बस स्टैंड तक 1.18 किलोमीटर का भूमिगत मेट्रो कारिडोर तैयार हो चुका है। अब डीएमआरसी को सीएमआरएस द्वारा इस कारिडोर के निरीक्षण का इंतजार है। डीएमआरसी को उम्मीद है कि निरीक्षण के बाद इस कारिडोर पर परिचालन के लिए जल्द स्वीकृति मिल जाएगी। परिचालन शुरू होने पर ग्रे लाइन कुल लंबाई 5.48 किलोमीटर हो जाएगी और ढांसा बस स्टैंड नया स्टेशन जुड़ जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।