पानी की लड़ाई में गई महिला की जान, आतिशी ने LG को लिखा पत्र, जल बोर्ड के CEO को निलंबित करने की मांग
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल को पूर्वी दिल्ली में पानी को लेकर हुई लड़ाई में एक महिला की जान चली जाने के मामले में पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा कि गर्मियां अभी शुरू ही हुई हैं और मुख्य सचिव और दिल्ली जल बोर्ड को बार-बार निर्देश देने के बावजूद दिल्ली के कई हिस्से पहले से ही पानी की कमी का सामना कर रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पूर्वी दिल्ली में पानी को लेकर हुई लड़ाई में एक महिला की जान चली जाने के मामले में पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा कि गर्मियां अभी शुरू ही हुई हैं और मुख्य सचिव और दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) को बार-बार निर्देश देने के बावजूद दिल्ली के कई हिस्से पहले से ही पानी की कमी का सामना कर रहे हैं।
कल पूर्वी दिल्ली में पानी की कमी को लेकर शुरू हुई हिंसक लड़ाई में एक महिला की जान चली गई। यह डीजेबी के अधिकारियों की आपराधिक लापरवाही है। एलजी को पत्र लिखकर सीईओ दिल्ली जल बोर्ड को तुरंत निलंबित करने और सभी संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी और अनुकरणीय कार्रवाई करने को कहा है।
चाकू से हमला कर महिला की हत्या
पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर के भीकम सिंह कॉलोनी में नल से पानी भरने को लेकर हुए झगड़े में हुई सोनी नामक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने 15 वर्षीय किशोरी को पकड़ा है। झगड़े में महिला ने किशोरी का हाथ मरोड़ दिया था, गुस्से में किशोरी ने चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी थी।फर्श बाजार थाना पुलिस ने किशोरी को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।