Move to Jagran APP

दिल्ली को हरा-भरा करने के लिए सड़कों पर लगाए गए 2.5 लाख गमले, इस साल 36 लाख से ज्यादा पौधे भी लगे

दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जी-20 सम्मलेन से पहले उनकी सरकार द्वारा दिल्ली को हरा भरा करने के लिए इस साल 36 लाख से ज्यादा पौधे लगाए जा चुके हैं। हरा-भरा करने के लिए वन विभाग द्वारा दिल्ली की सड़कों को 2.5 लाख गमले फूल पत्ते वाले पौधों से सजाया जा रहा हैं। इस साल 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

By V K ShuklaEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Wed, 30 Aug 2023 06:39 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली को हरा-भरा करने के लिए सड़कों पर लगाए गए 2.5 लाख गमले
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो जी-20 को लेकर शहर को हरा भरा बनाने के लिए श्रेय लेने के प्रयास के बीच दिल्ली के वन एवं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि जी-20 सम्मलेन से पहले उनकी सरकार द्वारा दिल्ली को हरा भरा करने के लिए इस साल 36 लाख से ज्यादा पौधे लगाए जा चुके हैं। इस साल 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए 21 विभागों की हरित एजेंसियो द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है और अबतक 70 प्रतिशत वृक्षारोपण का लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है। इससे पहले एलजी वी के सक्सेना दिल्ली को हरा भरा बनाने के लिए विस्तार से जानकारी दे चुके हैं।

इस सवाल के जवाब में राय ने कहा कि एलजी के अंतर्गत तमाम एजेंसियां है वे वन एवं पर्यावरण मंत्री होने के नाते दिल्ली सरकार के कार्यों के बारे में जानकारी दी रहे हैं। जहां तक श्रेय लेने की बात है तो इस पर राय ने कहा कि सभी के प्रयास दिल्ली बेहतर बनी है।

दिल्ली की अलग-अलग सड़कों पर इतने पौधे

उन्होंने कहा कि दिल्ली को हरा-भरा करने के लिए वन विभाग द्वारा गमले वाले पौधे दिल्ली के विभिन्न सड़कों पर लगाए जा रहे हैं। वन विभाग द्वारा दिल्ली की सड़कों को 2.5 लाख गमले, फूल, पत्ते वाले पौधों से सजाया जा रहा हैं। इसमें से 1 लाख 80 हज़ार गमले दिल्ली के अलग अलग सड़कों पर लगाए जा चुके हैं, बाकी गमलों में फूल वाले पौधे सितंबर के पहले सप्ताह में लगा दिए जाएगे, ताकि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पौधे पूरी तरह खिल सकें।

वन विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में लगाए गए पाैधे

वन विभाग द्वारा दिल्ली के धौलाकुआं से मेहराम नगर, मेहराम नगर से एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया, टेक्निकल एरिया से परेड सड़क, भैरों मार्ग, भैरों मार्ग से दिल्ली गेट, दिल्ली गेट से राजघाट, राजघाट से आइटीओ से भैरों मार्ग आदि में पाैधाें वाले गमले लगाए गए हैं।

फूल वाले पौधे भी सड़कों पर लगाए जा रहे

वन विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के फूल वाले पौधे भी सड़कों पर लगाए जा रहे है। इसमें मेरीगोल्ड,जाफरी, विंका, इक्सोरा, मउसानदा, कुल्फ़ा, पोर्टुलका, टेकोमा, चांदनी, हिबिसकस, जास्मिन आदि शामिल हैं। साथ ही वन विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के पत्तेदार पौधे भी लगाए जा रहे हैं। उसमे ऐरेका पाम, रफीस पाम, फायकस पांडा, फायकस बेंजमिना, टपिओका, सांग आफ इंडिया, कोचीए, मौलश्री, फन पाम, सिंगोनियम आदि शामिल हैं।निगरानी के लिए 300 लोगाें को लगाया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।