AAP को चंदे में मिली कितनी रकम? सौरभ भारद्वाज ने बताया, बीजेपी पर दिल्ली के मंत्री ने कह दी ये बात
दिल्ली के मंत्री ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। चुनाव की घोषणा होने से कुछ हफ्ते पहले मुख्य विपक्षी दल का बैंक खाता जब्त करना अवैध और अलोकतांत्रिक है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी को बड़े कॉरपोरेट घरानों से करीब 6566 करोड़ रुपये मिले हैं हम चाहते हैं कि बीजेपी बताए कि वो कौन से कॉरपोरेट घराने हैं बीजेपी को किसने चंदा दिया?
एएनआई, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के खाते सीज करने पर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चुनाव की घोषणा होने से कुछ हफ्ते पहले, प्राथमिक विपक्षी दल का बैंक खाता जब्त करना अवैध और अलोकतांत्रिक है।
क्यों सीज किए कांग्रेस के बैंक खाते
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सुबह से खबर आ रही है कि कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के बैंक खाते सीज कर लिए गए हैं। कहा जा रहा है कि यह 2018-19 का आकलन है जहां देर से रिटर्न दाखिल किया गया था। यह कार्रवाई 210 करोड़ रुपये की वसूली के लिए की जा रही है।
दिल्ली के मंत्री ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। चुनाव की घोषणा होने से कुछ हफ्ते पहले मुख्य विपक्षी दल का बैंक खाता जब्त करना अवैध और अलोकतांत्रिक है। कल सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बांड को अवैध और असंवैधानिक घोषित कर दिया था।
आप को कॉरपोरेट घरानों से कितनी रकम मिली?
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी को बड़े कॉरपोरेट घरानों से करीब 6,566 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि AAP को सिर्फ 94 करोड़ रुपये मिले हैं। हम चाहते हैं कि बीजेपी बताए कि वो कौन से कॉरपोरेट घराने हैं बीजेपी को किसने चंदा दिया? उन्हें (बीजेपी को) नैतिक आधार पर यह बताना चाहिए।
बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस नेता अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि यूथ कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। कांग्रेस पार्टी के खाते भी सीज कर दिए गए हैं। चुनाव से ठीक 2 हफ्ते पहले जब विपक्ष के खाते फ्रीज कर दिए जाते हैं, तो यह लोकतंत्र को फ्रीज करने के बराबर है।#WATCH | Delhi Minister & AAP leader Saurabh Bharadwaj says, "...The news coming from the morning that the bank accounts of Congress and Youth Congress have seized... It is said that it's an assessment of 2018-19 where a return was filed late, this action is being taken for… pic.twitter.com/VwWuqm0O0s
— ANI (@ANI) February 16, 2024
यह भी पढे़ं- जहां से भरी उड़ान, ढाई घंटे बाद वहीं पहुंचे वापस; इंडिगो फ्लाइट की इस घटना से आप भी हो जाएंगे हैरान
'CM को कुछ दिन में करेंगे गिरफ्तार, चुनाव लड़ाने के साथ मिलेंगे 25-25 करोड़', विधानसभा में केजरीवाल का दावा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।'CM को कुछ दिन में करेंगे गिरफ्तार, चुनाव लड़ाने के साथ मिलेंगे 25-25 करोड़', विधानसभा में केजरीवाल का दावा