VIDEO: स्पाइसजेट की दिल्ली-हैदराबाद फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी, दो यात्रियों को उतारा गया
दिल्ली से हैदराबाद जा रहे एक स्पाइसजेट के एक विमान में केबिन क्रू के साथ दुर्व्यवहार की घटना सामने आई है। केबिन क्रू के साथ दुर्व्यवहार की घटना के आरोप में एक यात्री को विमान से नीचे उतार दिया गया।
By Jagran NewsEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Mon, 23 Jan 2023 06:52 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली से हैदराबाद जा रहे स्पाइसजेट के विमान में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी करने की घटना सामने आई है। एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी करने वाले यात्री और उसके सहयात्री को विमान से नीचे उतार दिया गया।
दिल्ली से हैदराबाद जा रही थी फ्लाइट
केबिन क्रू के साथ दुर्व्यवहार की घटना सामने आने के बाद एक यात्री को विमान से नीचे उतार दिया गया है। स्पाइसजेट की ओर से एक बयान में कहा कि गया कि 23 जनवरी, 2023 को स्पाइसजेट के वेट-लीज्ड कोरेंडन विमान को दिल्ली से हैदराबाद के निर्धारित किया गया था।
दिल्ली में बोर्डिंग के दौरान, एक यात्री ने अनियंत्रित और अनुचित तरीके से व्यवहार किया, केबिन क्रू को परेशान किया और परेशान किया। केबिन क्रू ने पीआईसी और सुरक्षा कर्मचारियों को घटना की जानकारी दी।#WATCH | "Unruly & inappropriate" behaviour by a passenger on the Delhi-Hyderabad SpiceJet flight at Delhi airport today
The passenger and & a co-passenger were deboarded and handed over to the security team at the airport pic.twitter.com/H090cPKjWV
— ANI (@ANI) January 23, 2023
दो यात्रियों को विमान से नीचे उतारा गया
क्रू के साथ दुर्व्यवहार करने वाले यात्री और उसके एक सह-यात्री को विमान से नीचे उतार दिया गया। इसके बाद सुरक्षा दल को सौंप दिया गया। बता दें कि इससे पहले भी विमान में यात्रियों का हंगामा देखने को मिला है।
इससे पहले भी ऐसी हुई हैं घटनाएं
खास बात है कि इसी साल 9 जनवरी को दिल्ली से दिल्ली से पटना आ रहे विमान में एयर होस्टेस और क्रू मेंबर के साथ नशेड़ी युवकों की बदसलूकी का मामला सामने आया था। इसके बाद नशे में धुत होकर हंगामा करने वाले दो युवकों को पटना एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया था।यहीं नहीं पिछले साल 29 दिसंबर को बैंकॉक से कोलकाता आ रही थाई एयरवेज की एक फ्लाइट में सीट को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों में कहासुनी यहां तक पहुंच जाती है, आपस में लोग हाथापाई पर उतर जाते हैं।यह भी पढ़ें- 'जब फ्लाइट में चले लात-घूंसे, एयरहोस्टेस को भी भागना पड़ा', बैंकॉक से कोलकाता आ रहे प्लेन का वीडियो वायरलइसके अलावा दिसंबर 2022 में ही इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट में एयर होस्टेस और पैसेंजर दोनों को एक-दूसरे पर चिल्लाने का वीडियो सामने आया था।यात्री ने जहाज पर अपना खराब व्यवहार दिखाया और एक एयर होस्टेस का अपमान किया, जिसके बाद चालक दल के नेतृत्व को हस्तक्षेप करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- Air India Case: शंकर मिश्रा की न्यायिक हिरासत बढ़ी, क्रू सदस्यों ने आरोपित को महिला पर पेशाब करते नहीं देखा था
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।