Move to Jagran APP

Delhi: बुजुर्ग महिला पर सुए से किए 30 वार, फिर साफ किया खून; वृद्धा को मारने वाले CCTV में दिखे बदमाश

दिल्ली के मंडावली इलाके में मंगलवार को दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला सुधा गुप्ता की बीच सड़क बर्फ तोड़ने वाले सूए से ताबड़तोड़ वार कर हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज से पुलिस ने तीनों की पहचान लड्डू नागर अय्या यादव व मोनू डेढा के रूप में की है। उनकी तलाश में पुलिस दिल्ली व हरियाणा से छापेमारी कर रही है।

By SHUZAUDDIN SHUZAUDDINEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Wed, 21 Jun 2023 11:42 PM (IST)
Hero Image
वृद्धा को मारने वाले CCTV में दिखे बदमाश
पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता। मंडावली इलाके में मंगलवार को दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला सुधा गुप्ता की बीच सड़क बर्फ तोड़ने वाले सूए से ताबड़तोड़ वार कर हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बुजुर्ग पर बदमाशों ने करीब 30 वार किए गए थे। भागते वक्त बदमाशों ने सूए पर लगे खून को अपनी शर्ट से साफ किया था।

CCTV फुटेज से तीनों की पहचान

मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। फुटेज से पुलिस ने तीनों की पहचान लड्डू नागर, अय्या यादव व मोनू डेढा के रूप में की है। उनकी तलाश में पुलिस दिल्ली व हरियाणा से छापेमारी कर रही है। रंजिश व संपत्ति विवाद में हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। एक पूर्व किरायेदार पर हत्या करवाने का शक जाहिर किया जा रहा है। हत्या में पुलिस को कई सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं।

बुजुर्ग के शरीर पर 30 वार

बुधवार को एलबीएस अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट में पता चला है कि बुजुर्ग के शरीर पर 30 वार किए गए थे। लक्ष्मी नगर निवासी सुधा गुप्ता की मंडावली में काफी संपत्ति है, जो उन्होंने किराये पर दी हुई है। उनका बेटे डॉ. पंकज गुप्ता का मंडावली के श्रीराम चौक पर अपना क्लीनिक है।

स्कूटी से घर लौट रही थी बुजुर्ग

मंगलवार दोपहर को बुजुर्ग किरायेदारों से किराया लेकर अपने बेटे के क्लीनिक पर चली गई थीं, करीब दो घंटे वहां बैठने के बाद वह स्कूटी से घर लौट रही थी। क्लीनिक से थोड़ी दूर चलते ही तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनपर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो पता चला मंडावली में रहने वाले 25 से 30 वर्ष की उम्र के तीन युवकों ने बुजुर्ग की हत्या की है।

बुजुर्ग से नहीं हुई लूट

तीनों दोस्त हैं और अच्छे परिवार से हैं। फुटेज में दिख रहा है बुजुर्ग का बदमाश पीछा कर रहे थे, रेकी करके वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग से लूट नहीं हुई है। आशंका है कि रंजिश व संपत्ति विवाद में हत्या हुई है। पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि बुजुर्ग ने तीन माह पहले एक महिला को कमरा किराये पर दिया था, बुजुर्ग के पास काफी शिकायत आ रही थी।

किरायेदार का बेटा शराब पीकर हंगामा करता है और आपराधिक प्रवृत्ति का है। जिसके बाद बुजुर्ग ने छह दिन पहले घर खाली करवा लिया, इस बात से महिला का बेटा काफी नाराज था। फुटेज से जिन बदमाशों की पुलिस ने पहचान की है, पुलिस उनका आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है।

गाली वाले गानों पर बनाते हैं वीडियो

बुुजुर्ग की हत्या करने वाले बदमाश इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैं। हुक्का पीते हुए गाली वाले गानों पर कई वीडियो अपनी इंस्टाग्राम आइडी पर अपलोड किए हुए हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि लड्डू नागर व अय्या यादव साथ में ही रहते हैं, वारदात में जिस स्प्लेंडर मोटरसाइकिल का इस्तेमाल हुआ है। उस मोटरसाइकिल के साथ लड्डू नागर ने तीन सप्ताह पहले ही वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।